वोटरों को नहीं मिला ‘नापसंदगी’ का अवसर
Advertisement
26448 वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग
वोटरों को नहीं मिला ‘नापसंदगी’ का अवसर समस्तीपुर : नगर निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटरों को उम्मीदवारों को खारिज करने अर्थात नापसंद करने की सुविधा प्रदान नहीं की थी़ इस चुनाव में वोटरों को‘नोटा’पर बटन दबाने का विकल्प नहीं दिया गया था़ इस कारण अगर किसी वोटर को कोई उम्मीदवार पसंद नहीं […]
समस्तीपुर : नगर निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटरों को उम्मीदवारों को खारिज करने अर्थात नापसंद करने की सुविधा प्रदान नहीं की थी़ इस चुनाव में वोटरों को‘नोटा’पर बटन दबाने का विकल्प नहीं दिया गया था़ इस कारण अगर किसी वोटर को कोई उम्मीदवार पसंद नहीं था, तो भी उन्हें नापसंदगी का मौका नहीं मिला़ ऐसे वोटर या तो बूथ तक गये ही नहीं या गये, तो किसी न किसी उम्मीदवार को वोट देना ही पड़ा़
कारण इस चुनाव में इवीएम में नोटा विकल्प दिया ही नहीं गया था़ वहीं इस चुनाव में किसी भी बूथ पर लाइव वेबकास्टिग व वीडियोग्राफी की व्यवस्था नहीं की गयी थी़ बहरहाल इस चुनाव में मताधिकार के प्रयोग में महिला की तुलना में पुरुष भारी पड़़े महिलाएं भी पीछे नहीं रही़ं नप समस्तीपुर में जहां 53.8 फीसदी पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,
वहीं 51.7 फीसदी महिला वोटरों ने अपने मत डाले. नगर पंचायत रोसड़ा में जहां 69.5 फीसदी पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं 69.9 महिला वोटरों ने अपने मत डाले. नगर पंचायत दलसिंहसराय में 68.99 फीसदी पुरुष वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 68.96 महिला वोटरों ने अपने मत इवीएम में डाले. बताते चलें कि नगर परिषद समस्तीपुर में कुल 51320 मतदाता है, जिसमें से 24872 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया़ 26448 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़
मतदान में भाग लेनेवाले वोटरों की संख्या
नगर परिषद समस्तीपुर
कुल मतदाता 51320
मतदान में भाग लेने वाले कुल मतदाता 26448
मतदान में भाग लेने वाले पुरुष मतदाता 14453
मतदान में भाग लेने वाले महिला मतदाता 11995
नगर पंचायत रोसड़ा
कुल मतदाता 20475
मतदान में भाग लेने वाले कुल मतदाता 14279
मतदान में भाग लेने वाले पुरुष मतदाता 7565
मतदान में भाग लेने वाले महिला मतदाता 6714
नगर पंचायत दलसिंहसराय
कुल मतदाता 15251
मतदान में भाग लेने वाले कुल मतदाता 10520
मतदान में भाग लेने वाले पुरुष मतदाता 5585
मतदान में भाग लेने वाले महिला मतदाता 4935
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement