विभूतिपुर : आरटीपीएस में जाति, आवास, आय बनाने के लिए राजस्व कर्मचारी के हस्ताक्षर के बदले छात्र एवं छात्राएं सहित दर्जनों अभ्यर्थी अपना-अपना प्रमाण पत्र बनवाने के लिये राजस्व कर्मचारी का फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन जमा कराये थे. इसका खुलासा तब हुआ जब अंचलाधिकारी आवेदन के अनुरूप निर्गत प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पाया कि आवेदन पर हस्ताक्षर राजस्व कर्मचारी के नहीं हैं. उन्होंने संबंधित राजस्व कर्मचारी से बात की.
कर्मचारी ने भी अपना हस्ताक्षर होने से इनकार किया. राजस्व कर्मचारी का फर्जी हस्ताक्षर से मनदा की नीतू कुमारी पिता-रामपुकार राय, केराई शाहपुर के अशोक कुमार सिंह, पिता-राम विलास सिंह, बॉबी कुमारी, पिता-अनिल राय, डीह टभका की आरती कुमारी, पिता -राजेंद्र प्रसाद, सुरौली के राजेंद्र प्रसाद, पिता-ननकी महतो सुरौली के तथा सैदपुर के चौधरी प्रसाद सिंह की पुत्री सोनी भारती द्वारा जाति प्रमाण पत्र एवं कल्याणपुर की काजल कुमारी, पिता-सरयुग राय जाति व आय प्रमाण पत्र,
तो साखमोहन के विश्वनाथ साह की पुत्री पूनम कुमारी द्वारा आवास प्रमाण पत्र तथा साखमोहन के ही सीताराम वर्मा की पुत्री पूनम देवी द्वारा आय प्रमाण पत्र तथा पकाही निवासी दिनेश महतो के पुत्र सुनील कुमार द्वारा आवास प्रमाण पत्र के लिए प्रमाण पत्र फर्जी हस्ताक्षर से निर्गत कराने के दिया गया था. इस बाबत सीओ इंद्रदेव राम ने लिखित रूप से सूचना देते हुए कहा है कि अंचल के अनेकों जनप्रतिनिधि द्वारा अवैध ढंग से दर्जनों की संख्या में आवेदन दबाव बनाकर प्रमाण पत्र निर्गत कराना चाहते हैं. संबंधित आवेदक-आवेदिका पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने की बात सीओ ने कही है.