मौसम. तेज आंधी के साथ हल्की बूंदा-बांदी से मौसम हुआ सुहाना
Advertisement
आंधी से कई झोंपड़ियां तबाह
मौसम. तेज आंधी के साथ हल्की बूंदा-बांदी से मौसम हुआ सुहाना तपती धूप व उमस भरी गरमी से मिली राहत, कई घंटे तक प्रभावित रही बिजली सप्लाई समस्तीपुर : जिले में बुधवार की दोपहर आयी तेज आंधी ने गांव घरों में काफी नुकसान पहुंचाया. आंधी की चपेट में आकर कई झोपड़ियां पूरी तरह बरबाद हो […]
तपती धूप व उमस भरी गरमी से मिली राहत, कई घंटे तक प्रभावित रही बिजली सप्लाई
समस्तीपुर : जिले में बुधवार की दोपहर आयी तेज आंधी ने गांव घरों में काफी नुकसान पहुंचाया. आंधी की चपेट में आकर कई झोपड़ियां पूरी तरह बरबाद हो गयी. वहीं करकट वाले घरों की छत तेज हवा से उड़ गये. आंधी से सड़कों पर धूल ही धूल उड़ रही थी. इससे बचने के लिये लोग आसपास की दुकानों का सहारा ले रहे थे. आंखों में धूल जाने से लोगों को रास्ता तक दिखाई नहीं पड़ रहा था. चारों ओर घना अंधकार छा गया था. आंधी से दुकानों की छत तो सड़कों पर प्रचार वाले बोर्ड भी धराशायी हो रहे थे.
अनुमान के अनुसार इस दौरान हवा की गति 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रही होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक मौसम की मेहरबानी लोगों पर ऐसे ही जारी रहेगी.
हालांकि, इस दौरान किसी जान माल की क्षति की सूचना नहीं मिली है. इधर, बुधवार को सुबह से जारी भीषण धूप पर आंधी के बाद ब्रेक लग गया. इससे लोगों ने राह की सांस ली है. लोगों को बारिश व आंधी की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही थी. दोपहर में जब मौसम ने करवट लिया था लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी. आंधी व बारिश ने कुछ देर के लिये मौसम को सुहावना बना दिया. लोगों को पसीने के कष्ट से निजात मिला. तेज हवा के बाद से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement