21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित

समस्तीपुर : बुधवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और पलक झपकते ही चारों ओर अंधेरा छा गया. शहर के टुनटुनियां गुमटी के निकट लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलते ही जोरदार धमाका हुआ और टाउन वन फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. आंधी के साथ आयी बारिश के थमते ही एसडीओ शहरी मुकेश […]

समस्तीपुर : बुधवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और पलक झपकते ही चारों ओर अंधेरा छा गया. शहर के टुनटुनियां गुमटी के निकट लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलते ही जोरदार धमाका हुआ और टाउन वन फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. आंधी के साथ आयी बारिश के थमते ही एसडीओ शहरी मुकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मानव बलों ने पेट्रॉलिंग की प्रक्रिया शुरू की. हालांकि, देर शाम तक ब्रेक डाउन को खोजने में मानव बल सफल नहीं हो सके.

मोहनपुर पावर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर ने बताया कि आंधी के कारण टाउन वन, टू व ताजपुर फीडर ब्रेक डाउन के कारण बंद कर दी गयी. जितवारपुर पावर सब स्टेशन की भी आपूर्ति ठप हो गयी. इधर, शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में एक कंप्यूटर की दुकान के सामने लगे दो दोपहिया वाहन निर्माणाधीन मकान के उपर से ईंट गिरने के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं फुटपाथ पर लगे कई दुकानों के करकट उड़ने लगे. बुधवार को ज्योंहि आंधी चली की दोपहर में लगभग 15 मिनट तक अंधकार छा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें