शराब के साथ सात बराती गिरफ्तार, कार जब्त
Advertisement
सेना के जवान के बक्से में मिली शराब
शराब के साथ सात बराती गिरफ्तार, कार जब्त समस्तीपुर : शहर के चीनी मिल चौक के पास बुधवार तड़के नगर पुलिस ने शराब के साथ सात बारातियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार से दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने बीना नंबर की डिजायर कार जब्त कर ली. बारातियों की पहचान पवन […]
समस्तीपुर : शहर के चीनी मिल चौक के पास बुधवार तड़के नगर पुलिस ने शराब के साथ सात बारातियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार से दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने बीना नंबर की डिजायर कार जब्त कर ली. बारातियों की पहचान पवन कुमार, विकास कुमार, सुरज कुमार, दिनेश कुमार, पिंटू कुमार, दर्शन कुमार,राजेश रंजन सभी सदर थाना हाजीपुर वैशाली के रहने वाले हैं. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि रात हाजीपुर से शहर से सटे मथुरापुर में एक बारात आयी थी.
तड़के करीब तीन बजे बीना नंबर की डिजायर कार को चीनी मिल चौक के पास गश्ती दल के दारोगा बीके पासवान, सेक्टर मोबाइल मो मिजान व सैप के जवान ने रोका. पहले तो सभी बाराती भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया. बाद में जब कार की तलाशी ली गयी, तो कार से दो बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, बारातियों ने बताया कि सभी किसी होटल पर शराब पीने के लिए निकले थे. इस मामले में दारोगा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सातों बारातियों को जेल भेज दिया गया है.
दो गिरफ्तार
सरायरंजन हरिसिंगपुर पक्का इनार चौक समीप शुभम ट्रेडर्स सीमेंट की दुकान के एक बंद कमरे से मंगलवार की देर रात सरायरंजन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया. एक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटवसेपुरा के महेश कुमार मिश्र, दूसरे की पहचान डगरुआ निवासी अजय झा व डगरुआ निवासी मनोज चौधरी के रूप में की गयी है. मनोज चौधरी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी उक्त लोग दुकान शराब पी जा रही है. छापामारी में 180 एमएल एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं एक आधा बोतल एवं एक खाली बोतल बरामद की गयी. सभी गिरफ्तार आरोपित बुधवार को समस्तीपुर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement