Advertisement
वार्ड सदस्य की पीट-पीट कर हत्या, भाई जख्मी
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा पटपारा गांव में शुक्रवार की शाम कुछ लोगों ने वार्ड सदस्य अमरेश चौधरी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं उनके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के पीछे पड़ोसी से दो […]
समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा पटपारा गांव में शुक्रवार की शाम कुछ लोगों ने वार्ड सदस्य अमरेश चौधरी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं उनके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के पीछे पड़ोसी से दो बोरा गेहूं को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अमलेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे पड़ोस के ही मंटून चौधरीउर्फ मणिकांत चौधरी तीन-चार लोगों के साथ उसके दरवाजे पर आ धमके और उसके छोटे भाई अमरेश से मारपीट करने लगे. शोरगुल सुन कर परिजन बीच-बचाव के लिए पहुचे लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. गंभीर स्थिति में परिजन दोनों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर आये, जहां अमरेश चौधरी ने दम तोड़ दिया.
घटना के कारणों के संबंध में परिजनों का कहना है कि दो दिन पूर्व उनके दरवाजे से दो बोरा गेंहू चोरी हो गया था. इसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज करायी थी. इसमें मंटुन चौधरी को आरोपित किया गया था. इसी बात को लेकर मंटुन नाराज था. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण घटना की पीछे पुराना जमीन विवाद बता रहे हैं. घटना की सूचना पर घटनास्थाल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement