27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की संपत्ति राख

समस्तीपुर : शहर के गणेश चौक स्थित सुनील ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग जाने से गोदाम में रखे करीब 60 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग पर काबू पाने में दमकल को दस घंटे से अधिक का वक्त लग गया. मौके पर अग्निशमन […]

समस्तीपुर : शहर के गणेश चौक स्थित सुनील ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग जाने से गोदाम में रखे करीब 60 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग पर काबू पाने में दमकल को दस घंटे से अधिक का वक्त लग गया. मौके पर अग्निशमन दस्ते की पांच दमकल गाड़िया पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी. इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गणेश चौक से होते हुये बारात जा रही थी.
इसी दौरान चौक के पास जमकर आतिशबाजी की जा रही थी. आतिशबाजी से निकली चिंगारी गोदाम की छत पर जाकर गिरी. जिसके बाद देखते देखते उक्त भवन आग की भीषण लपटों से घिर गये. घटना को देखते हुये आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने व दमकल को दी. जिसके बाद डीएसपी तनवीर अहमद ने घटना स्थल की कमान संभाल ली. दमकल के साथ ही आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गये. मगर गोदाम में रखे टू व्हीलर की स्पेयर पार्टस, टायर, ट्यूब आदि समान देखते देखते धू-धू कर जलने लगी. आग की लपट व इनसे निकलने वाली धुआं इतना भयावह था कि चारों ओर धुआं ही धुआं उठ रहा था. वहीं संकरी गली होने के कारण दमकल दस्तों को भी आग से जुझने में काफी मशक्कत का समाना करना पड़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें