दो घंटे 38 मिनट तक प्लेटफाॅर्म पर खड़ी रही ट्रेन
Advertisement
कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस का इंजन रोसड़ा में फेल
दो घंटे 38 मिनट तक प्लेटफाॅर्म पर खड़ी रही ट्रेन गरमी व उमस से रेल यात्री होते रहे हलकान ट्रेन खुलने में देरी को लेकर यात्रियों ने किया हंगामा समस्तीपुर से दूसरा इंजन आने पर ट्रेन जयनगर के लिए रवाना हुई रोसड़ा : रुसेड़ा घाट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को 15283 अप कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस […]
गरमी व उमस से रेल यात्री होते रहे हलकान
ट्रेन खुलने में देरी को लेकर यात्रियों ने
किया हंगामा
समस्तीपुर से दूसरा इंजन आने पर ट्रेन जयनगर के लिए रवाना हुई
रोसड़ा : रुसेड़ा घाट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को 15283 अप कटिहार-जयनगर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल कर गया. इंजन फेल होने से ट्रेन यहां प्लेटफाॅर्म पर तकरीबन दो घंटे 38 मिनट तक खड़ी रही. इस गंतव्य तक पहुंचने में अत्यधिक विलंब होने से परेशान ट्रेन में सवार लोग प्लेटफाॅर्म पर हो-हंगामा करने लगे.
समस्तीपुर से दूसरा इंजन आने की सूचना पर हंगामा कर रहे यात्री शांत हुए. दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन को जयनगर के लिए रवाना किया गया. इस बीच ट्रेन में फंसे यात्री गरमी व उमस से हलकान होते रहे. गंतव्य तक पहुंचने में विलंब की परेशानी रेल यात्रियों में साफ झलक रही थी. सफर कर रहे यात्री स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में मौजूद कर्मी के समक्ष अपने गुस्से का इजहार कर रहे थे.
बताया गया कि समस्तीपुर-रोसड़ा-खगड़िया रेलखंड में परिचालित अप जानकी एक्सप्रेस गुरुवार को अपने निर्धारित समय सुबह के 7:55 बजे से 02 घंटे 17 मिनट विलंब 8:12 बजे रुसेड़ा घाट पहुंची. यहां पहुंचने से पहले रनिंग में ही ट्रेन के इंजन में अचानक खराबी आ गयी. इंजन से काफी मात्रा में लू ऑयल का रिसाव हो गया था. इंजन पायलट के अथक प्रयास के बाद भी इंजन की खराबी ठीक नहीं हो सका. इंजन फेल कर जाने से स्टार्टिंग बंद हो गया. इस कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ पायी.
इंजन फेल होने की सूचना चालक व स्टेशन अधीक्षक द्वारा समस्तीपुर रेल कंट्रोल को दिया गया. समस्तीपुर से दूसरा इंजन आने पर करीब दो घंटे 38 मिनट विलंब से ट्रेन को जयनगर के लिए रवाना किया गया. स्टेशन अधीक्षक अभय कुमार व इंजन के चालक कमलेश्वरी राज ने बताया कि इंजन का लू ऑयल कवर फट गया. इससे सारा लुब्रिकेंट लीक कर गया था, जिसके चलते ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इधर, यात्री नितेश सर्राफ, विमल कुमार, पूनम कुमारी, विकास कुमार,भोला कमती, रामेश्वर सिंह आदि ने बताया कि गरमी के कारण यात्री को गंतव्य तक जाने में काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement