सड़क हादसा. बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर हुई दुर्घटना, जा रहे थे बरात
Advertisement
ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो की मौत
सड़क हादसा. बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर हुई दुर्घटना, जा रहे थे बरात दो की हालत चिंताजनक दोनों मृत युवकों की पहचान समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई समस्तीपुर/ खोदाबंदपुर : बेगूसराय के नारायणपुर ढाला के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ (एसएच 55) पर बुधवार की देर रात ट्रक ने बरात जा रहे बाइक […]
दो की हालत चिंताजनक
दोनों मृत युवकों की पहचान समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई
समस्तीपुर/ खोदाबंदपुर : बेगूसराय के नारायणपुर ढाला के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ (एसएच 55) पर बुधवार की देर रात ट्रक ने बरात जा रहे बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया. इससे दो युवकों की मौत हो गयी तथा दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप व एएसआइ लालबाबू मिश्रा ने घायलों को खोदाबंदपुर पीएचसी में भरती कराया. वहां पीएचसी के डॉक्टर ने गणेश ठाकुर को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य तीन युवकों को इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दूसरे युवक राम प्रवेश महतो ने दम तोड़ दिया.
दोनों मृत युवकों की पहचान समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर सेदुखा गांव निवासी गणेश ठाकुर (35 वर्ष) व उसी गांव के रामप्रवेश महतो (40 वर्ष) के रूप में की गयी. हादसे में जख्मी संजीव कुमार (20 वर्ष) व शिव कुमार (18 वर्ष) खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर नौ के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि रामप्रवेश अपने ननिहाल बरियारपुर पश्चिमी से ममेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन जा रहे थे. नारायणपुर ढाला के समीप रोसड़ा से बेगूसराय की ओर आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला. परिजनों को यह खबर मिलते ही शादी की खुशी में गम में तब्दील हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement