समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरमें शहर के ताजपुर रोड स्थित ऋषिराज होटल में बुधवार की देर शाम नगर पुलिस और डीआइओ टीम ने छापेमारी कर शराब पीते दो लोगों को गिरफ्तारकियाहै. उनके पास से पुलिस ने शराब की बोतल भी बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में वारिसनगर के कुसैया निवासी कन्हैया और धरमपुर के रकीब शामिल है.
बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं : सीएम नीतीश
जांच के दौरान दोनों अल्कोहलिक पाए गये. वहीं कई लोग पुलिस की भनक पाकर भागने में सफल हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस संबंध में नगर थानेदार हरिनारायण सिंह ने बताया कि पहले भी इस हॉटल में शराब पीने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर करवाई की गयी है.
बिहार : बक्सर में 24 बोतल शराब के साथ बाइक बरामद, तस्कर फरार