समस्तीपुर : डीआरएम कार्यालय से गुरुवार को चोरों ने प्रवर लिपिक मणिभूषण कुमार की बाइक चुरा ली. घटना को लेकर नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रवर लिपिक मणिभूषण अपनी बाइक लगा कर सुबह कार्यालय में चले गये. काम निबटने के बाद जब वह कार्यालय से नीचे उतरे, तो उनकी बाइक गायब थी.
सबसे आश्यर्च की बात यह है कि कार्यालय में प्रवेश से पहले गेट पर आरपीएफ के जवान कार्यालय के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की इंट्री कराते हैं व परिसर में लगी बाइकों पर निगरानी रखते हैं. इसके बावजूद बाइक की चोरी सुरक्षा में सेंद को चरितार्थ करता है. नगर पुलिस ने बाइक चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए सादी वर्दी में टाइगर मोबाइल को जगह-जगह निगरानी को तैनात किया है. बता दें कि गत सप्ताह की चोरों ने न्यायालय से वकील कृष्ण कुमार व मोहनपुर रोड से एक युवक की बाइक चुरा ली थी.