समस्तीपुरः फर्जीवाड़ा करने के दो अलग-अलग मामले में स्थानीय नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस दौरान मुफस्सिल थाना के कोरबद्धा निवासी रेल कर्मी सुरेश राम ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रेल कर्मी तरुण कुमार को आरोपित किया है. जो फिलहाल हाजीपुर में कार्यरत है. दर्ज मामले में कहा गया कि कई वर्ष पूर्व तरुण कुमार ने इलाहाबाद बैंक से एक लाख 31 हजार रुपय का लोन लिया था.
उसमें पहचान के लिए उसका हस्ताक्षर करवा लिया. बाद में लोन की राशि नहीं देकर यहां से तबादला करवा लिया. इसके कारण सुरेश राम के वेतन की राशि निकासी पर बैंक प्रबंधक ने रोक लगा दी. इधर, एक दूसरे मामले में मुफस्सिल थानार के सिंघिया खूर्द के लाल बाबू सिंह ने भी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उमाशंकर शर्मा उर्फ शिवशंकर शर्मा को आरोपित किया है. इसमें खराब बैटरी देकर धोखा देने के बात कही गयी है.