नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने लगाया जोर
Advertisement
हाइटेक प्रचार के सहारे नप का सियासी जंग
नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने लगाया जोर समस्तीपुर : नप चुनाव को लेकर मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है़ शहर के सभी 29 वार्डों में उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी़ सुबह से लेकर देर शाम तक प्रत्याशी […]
समस्तीपुर : नप चुनाव को लेकर मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है़ शहर के सभी 29 वार्डों में उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी़ सुबह से लेकर देर शाम तक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर संपर्क करते रह़े प्रचार के दौरान कई बार तो प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने आ गये. वहीं कई बार ऐसी स्थिति भी आयी कि एक उम्मीदवार अभी बैठक खाने में बैठा ही है कि दूसरा प्रत्याशी भी आ धमका़ हालांकि, पहले से एक प्रत्याशी को वहां बैठा देख आने वाला उम्मीदवार खड़ा-खड़ा कुशल क्षेम पूछ कर बाद में आने की बात कहकर पड़ोस के मतदाता के यहां चला गया़
ऐसे में मतदाताओं की परेशानी भी बढ़ गयी है. कई नौकरी-पेशा लोग रविवार की छुट्टी के चलते तपती दोपहरी में नींद लेने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन प्रत्याशियों ने उन्हें आराम भी नहीं करने दिया़ महिला प्रत्याशी भी अब प्रचार में उतर गयी हैं. उनका भी डोर टू डोर संपर्क अभियान शुरू हो चुका है़
नप चुनाव में पहली बार हाइटेक प्रचार अभियान का प्रयोग हो रहा है़ सोशल साइट्स के जरिए लोग अपना संदेश वोटरों तक पहुंचा रहे हैं. वाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचाने का यह तरीका उम्मीदवारों को रास आ रहा है़ प्रत्याशियों ने इसकी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी़ पहले ‘सबको देखा, सबको परखा, फिर एक बार, अबकी बार’ आदि नामों से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया़ उसके बाद वार्ड के दो-ढाई सौ ऐसे लोगों की सूची उनके वाट्सएप नंबर के साथ बनायी गयी, जो चुनाव के दृष्टिकोण से प्रभावशाली हो सकते हैं. उसके बाद उन्हें उपरोक्त ग्रुप से जोड़ दिया गया.
कई लोगों ने बताया कि उम्मीदवारों ने मैसेज कर-करके उनके नाक में दम कर दिया है, लेकिन जान पहचान के हैं, इसलिए ग्रुप से लेफ्ट भी नहीं हो रहे हैं. अब तो किसी तरह 22 अप्रैल तक झेलना ही है़ वहीं कई लोगों ने चुनावी स्लोगन वाले फेसबुक एकाउंट भी खोल लिया है और वे लोगों से उससे जुड़ने व लाइक करने का निवेदन भेज रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement