समस्तीपुर : समस्तीपुर- ताजपुर पथ पर मुफस्सिल थाने के आधारपुर गांव के पास मंगलवार शाम एक बाइक ने साइकिल सवार बुजुर्ग मुंसीलाल सिंह को कुचल डाला. ग्रामीणों की सहयोग से उन्हें लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर- ताजपुर पथ पर मुफस्सिल थाने के आधारपुर गांव के पास मंगलवार शाम एक बाइक ने साइकिल सवार बुजुर्ग मुंसीलाल सिंह को कुचल डाला. ग्रामीणों की सहयोग से उन्हें लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
हालांकि परिवार के लोग उन्हें सदर अस्पताल में रख कर उपचार करा रहे हैं.बताया गया है कि आधारपुर गांव के रहने वाले मुंशीलाल साइकिल से घर लौट रहे थे कि एक बाइक सवार से उनकी आमने सामने की टक्कर हो गई. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया.
आरपीएफ ने आधा दर्जन को किया गिरफ्तार : आरपीएफ ने मंगलवार को स्थानीय स्टेशन पर विशेष अभियान चलाकर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसे बाद में रेल न्यायिक दंडाधिकारी के यहां पेश किया गया. जहां से सभी जुर्माने की राशि अदा कर छूट गए.