दलसिंहसराय : नगर पंचायत चुनाव 2017 को लेकर नामांकन के बाद संवीक्षा में 14 वार्डों के लिए नामांकन करने वाले कुल 67 प्रतयाशियों के नामांकन वैध पाये गये हैं. वहीं संवीक्षा के बाद मंगलवार को नाम वापसी की तिथि होने के बाद भी किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया़ अवर निर्वाचन पदाधिकारी नजरुल हक ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है़ इस तरह नामांकन करने वाले 14 वार्डों के लिए कुल 67 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं.
एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने बताया कि नाम वापसी न होने को लेकर कुल 67 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जिनके प्रतीक चिह्न का आवंटन बुधवार को कर दिया जायेगा़ इधर, चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक स्तर पर एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने प्रभारी पदाधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न कोषांगों का गठन किया है, जो लगातार चुनावी प्रक्रियाओं के निष्पादन में जुटी है़ जानकारी के मुताबिक, नाम निर्देशन कोषांग सह निर्वाचन पदाधिकारी के निर्वाचन कोषांग की जिम्मेदारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी नजरुल हक, सीओ अजय कुमार व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुरेश पासवान को दी गयी है़
वहीं विधि व्यवस्था सी आदर्श आचार संहिता कोषांग के पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी आनंद कुमार कांत व सीओ अजय कुमार बनाये गये हैं. इसी तरह वाहन कोषांग के पदाधिकारी बीडीओ डाॅ शोभा अग्रवाल व बीएओ फैयाजुल हक, कार्मिक कोषांग के पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी आनंद कुमार कांत, सामग्री सह इवीएम व मतपत्र पेपरसील कोषांग के बीएओ चित्तरंजन चौधरी व जेई चंदन भगत, प्रेक्षक कोषांग के दाधिकारी एडीएसओ सत्यनारायण महतो व एमओ जैनेंद्र कुमार बनाये गये हैं.