बैठक पांच मई तक छात्राें के खाते में राशि डालने का निर्देश
Advertisement
कोटिवार प्रतिवेदन के लिए डेडलाइन तय
बैठक पांच मई तक छात्राें के खाते में राशि डालने का निर्देश रोसड़ा : स्थानीय बीआरसी में सभी विद्यालयों के एचएम की बैठक हुई. अध्यक्षता बीइओ डॉ बैजू झा ने की. इसमें छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि लाभुकों के बीच वितरण संबंधी प्रतिवेदन एवं कई एजेंडों पर आवश्यक चर्चा की गयी. विद्यालय शिक्षा समिति गठन […]
रोसड़ा : स्थानीय बीआरसी में सभी विद्यालयों के एचएम की बैठक हुई. अध्यक्षता बीइओ डॉ बैजू झा ने की. इसमें छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि लाभुकों के बीच वितरण संबंधी प्रतिवेदन एवं कई एजेंडों पर आवश्यक चर्चा की गयी. विद्यालय शिक्षा समिति गठन पर विचार करते हुए सीआरसीसी से भीएसएस गठन का कार्यक्रम करने का निर्देश दिया. बाल संसद व मीना मंच का गठन करने, रूटीन निर्माण कर उसके अनुसार वर्ग का संचालन, वार्षिक व मासिक मूल्यांकन पर चर्चा की.
वर्गवार या कोटिवार छात्र की संख्या से संबंधित प्रतिवेदन 25 मई तक देने का निर्देश दिया. शिक्षकों का पदस्थापन विवरण एवं नियमित व नियोजित सभी शिक्षकों का अद्यतन सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. मौके पर बीआरपी राम उदय सिंह, राजू कुमार, अनोज कुमार, रामनंदन प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश, मणिकांत गिरि, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, राम पुनीत यादव, दिलीप कुमार, शुभकला राम, वंदना झा, कुमारी अर्चना वर्णवाल आदि थे.
हसनपुर : उमवि परिदह में विद्यालय के सफल संचालन के लिये बाल संसद का गठन हुआ. भूषण कुमार को प्रधानमंत्री, संजू कुमारी को उपप्रधानमंत्री, चंदनी कुमारी को शिक्षा मंत्री, प्रियंका कुमारी को सफाई मंत्री, राकेश कुमार को स्वास्थ्य मंत्री, नीशू कुमारी चेतना सत्र मंत्री, देवेंद्र कुमार बागवानी मंत्री, प्रशांत कुमार को खेल व संस्कृति मंत्री जबकि राजीव कुमार, सुजीत कुमार, नेहा कुमारी, सत्यम कुमार, रीता कुमारी व हेम कुसुम कुमारी को उपमंत्री चुना गया.
मौके पर समन्वयक राज किशोर, एचएम अवधेश कुमार, इंदुभूषण सिंह आदि थे.
शाहपुर पटोरी : वित्तीय वर्ष 2016-17 का छात्रवृत्ति, पोशाक एवं नेपकिंन की राशि बैंक खाता के माध्यम से छात्रों के खाते में हस्तांतरित किया जाना है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना समस्तीपुर द्वारा प्रखंड के सभी एचएम को दी गयी है. डीडीओ संजीव कुमार जायसवाल ने बताया कि पटोरी प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रखंड साधन सेवी, संकुल समन्वयक को इस कार्य के लिए सभी एचएम से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है तथा समय सीमा के अंदर लाभुकों के खाते में राशि हस्तातंरित कराकर प्रतिवेदन की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement