28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन की रही होड़, 55 ने भरे परचे

नप चुनाव. आज नामांकन का अंतिम दिन, एसडीओ कार्यालय पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध समस्तीपुर : नगर निकाय चुनाव के लिये नामांकन के सातवें दिन बुधवार को 55 प्रत्याशियों ने अपना परचा दाखिल किया. इसमें वार्ड एक से उर्मिला देवी, वार्ड दो से नजीमा खातून, वार्ड 3 से कृष्ण कुमार, मो. औरंगजेब, वार्ड चार से […]

नप चुनाव. आज नामांकन का अंतिम दिन, एसडीओ कार्यालय पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

समस्तीपुर : नगर निकाय चुनाव के लिये नामांकन के सातवें दिन बुधवार को 55 प्रत्याशियों ने अपना परचा दाखिल किया. इसमें वार्ड एक से उर्मिला देवी, वार्ड दो से नजीमा खातून, वार्ड 3 से कृष्ण कुमार, मो. औरंगजेब, वार्ड चार से अमरजीत पासवान, रीना देवी, वार्ड पांच से पूनम कुमारी श्रीवास्तव, ममता कुंवर, अनामिका राय, वार्ड छह से आनंद भूषण, कुमार विनय शिवम, हरिनाथ पासवान, वार्ड सात से विश्वनाथ साह, वार्ड आठ से दया देवी, वार्ड नौ से सीता देवी, वार्ड 10 से बिंदु देवी,
रंजू कुमारी, वार्ड 11 से रूबी कुमारी, रूबी कुमारी, वार्ड 12 से रंजू कुमारी, सतीश चंद्र झा, वार्ड 13 से विजय कुमार, रमेश प्रसाद, संजीव कुमार झा, शंकर महतो, वार्ड 14 रामजतन सिंह, वार्ड 15 से पुष्पा देवी, वार्ड 16 से सीमा कुमारी, रीतेश राज, वार्ड 17 से तारकेश्वर नाथ गुप्ता, राहुल कुमार, नीरज कुमार,रामचंद्र साह, अमित कुमार गुप्ता, वार्ड 18 से रीता देवी, पप्पू महतो, सुखदेव साहनी, वार्ड 19 से विनोद कुमार गुप्ता, रिजवान अली, वार्ड 20 से अर्चना देवी, बबली देवी, ललिता गुप्ता, वार्ड 21 से सोमेन विश्वास, कफील अहमद, उमाशंकर प्रसाद, वार्ड 22 से यशोदा देवी, दिव्या कुमारी, वार्ड 23 से अनिल कुमार, वार्ड 25 से कल्पना राज, वार्ड 26 से उर्मिला देवी, वार्ड 28 से वंदना कुमारी, रितु कुमारी, वैजयंती कुमारी, वार्ड 29 से प्रदीप कुमार, हरिहर प्रसाद ने पर्चे दाखिल किये.
आधे-अधूरे कार्यों की माथापच्ची
नगर निकाय की चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वर्तमान वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों के विकास कार्यों के आंकड़ों पर गौर करने लगे हैं. आधे-अधूरे कार्यों को फिर से पूरा करने की माथापच्ची में जुट गये हैं. वहीं मतदाता भी जनप्रतिनिधियों से तरह-तरह के सवाल करने लगे हैं. वार्ड के समस्याओं को लोग गिनाने लगे हैं. बहरहाल पांच वर्षों तक वार्ड क्षेत्र का कितना विकास हुआ. आम लोगों के उम्मीदों पर कितना खड़ा उतरा यह अब किसी से छिपी नहीं रही. लोगों की जवाब और फिर से आशीर्वाद पाने में कौन कितना कामयाब होगा यह तो समय ही बतायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें