समस्तीपुर : 19 अप्रैल से जिले में नगर निकाय चुनाव का नामांकन शुरू हुआ है. अब इसमें 24 घंटे का समय ही शेष बचा है, लेकिन अबतक के नामांकन की सूचना मीडिया को कौन दे रहा है. कौन मीडिया कोषांग के प्रभारी है, यह पता नहीं चल सका है. जो स्थिति है, उससे यही साबित हो रहा है कि मिनी सदन के लिये हो रहे चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी आम जन को देने के लिए कोई इंतजाम ही नहीं किया गया है. कागज पर इस कोषांग को बनाकर कार्य को इतिश्री समझ लिया गया है.
मीडियाकर्मी कुछ पदाधिकारियों के मोबाइल से संपर्क कर नामांकन की जानकारी भी मांग रहे हैं, तो उनको समय पर नहीं बताया जा रहा है. एसडीओ कार्यालय से यही बताया जाता है कि हर टेबल की रिपोर्ट मांग कर मिलान किया जा रहा है. सभी जोड़ने के बाद साहेब के हस्ताक्षर के बाद ही जानकारी दी जायेगी. इधर कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से इस संबंध में जब जानकारी मांगी गयी, तो उनका कहना था कि आप अपने स्तर से नामांकन संबंधित जानकारी प्राप्त करे दिक्कत होती है, तो हम आपको बतायेंगे. सूत्रों की माने तो एसडीओ कार्यालय के द्वारा नामांकन से संबंधित कोई भी सूचना अबतक नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है.