24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग के दौरान युवकों के पास से मिले 30 लाख

समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार की दोपहर गरूआरा चौर में चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से 30 लाख रुपये बरामद किये हैं. रुपये बरामद होने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. हालांकि जांच के दौरान पाया गया कि रुपये शालीमार हेचरी कंपनी, कोलकाता के हैं. मुन्ना उपाध्याय(सासाराम, नोखा) व […]

समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार की दोपहर गरूआरा चौर में चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से 30 लाख रुपये बरामद किये हैं. रुपये बरामद होने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. हालांकि जांच के दौरान पाया गया कि रुपये शालीमार हेचरी कंपनी, कोलकाता के हैं. मुन्ना उपाध्याय(सासाराम, नोखा) व अनूप कुमार यादव ( सुलतानपुर,उत्तरप्रदेश) दोनों कंपनी के कर्मी हैं.

दोनों समस्तीपुर और आसपास के चिकेन कारोबारी से रुपये वसूल कर ऑडर जमा कर रहे थे. वह बाद में उक्त राशि एडीबीआइ बैंक में जमा करने जाते. उधर, पुलिस ने कैशलेस के जमाने में इतनी बड़ी रकम मिलने के कारण रुपये को इनकम टैक्स अधिकारियों
चेकिंग के दौरान
के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना था कि इतनी बड़ी रकम मात्र दो कर्मी लेकर घूम रहे थे. कहीं कोई घटना हो जाती, तो पुलिस छवि धूमिल होती.
दोनों युवक शालीमार हेचरी कंपनी कोलकाता के कर्मी
दो लाख से अधिक नकद लेकर चलने पर लें पुलिस की सहायता. पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि कोई भी व्यवसायी दो लाख रुपये से अधिक रुपये लेकर चलें, तो पुलिस की सहायता लें. पूर्व सूचना पर पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि बैंक व पोस्ट ऑफिस में भी निरीक्षण के दौरान कर्मियों को हिदायत दी गयी है कि अधिक रकम की निकासी पर पुलिस को सूचना दें, ताकि रकम निकालनेवालों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें