गंगा नदी से आठ किमी दूर हैं यह गांव
Advertisement
गंगा कार्य योजना से छह गांव किये गये बाहर
गंगा नदी से आठ किमी दूर हैं यह गांव समस्तीपुर : गंगा नदी से दूरी ने पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने की योजना पर पानी फेर दिया है. गंगा कार्य योजना के लिए चयनित 18 में छह गांव को इस योजना से बाहर कर दिया गया है. इसमें मोहउद्दीनगर का हरैल, चापर, आनंदगोलवा, […]
समस्तीपुर : गंगा नदी से दूरी ने पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने की योजना पर पानी फेर दिया है. गंगा कार्य योजना के लिए चयनित 18 में छह गांव को इस योजना से बाहर कर दिया गया है. इसमें मोहउद्दीनगर का हरैल, चापर, आनंदगोलवा, राजपुर पतसिया पश्चिम, राजपुर पतसिया पूर्वी व मोहनपुर का राजापुर जौनापुर गांव शामिल हैं. इन गांवों में अब इस योजना के तहत घरों में शौचालय नहीं बनेंगे. जिला जल स्वच्छता मिशन की ओर से जिला समन्वयक दयानंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित इन गांव की दूरी गंगा नदी से काफी अधिक है. यह गांव लगभग 8 किलोमीटर के दायरे से बाहर है. ऐसे में यहां के लोगों को इसका लाभ नहीं दिया जा सकता है. इसकी जगह इन गांव को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़कर यहां घरों में शौचालय का निर्माण किया जायेगा.
बताते चलें कि गंगा कार्य योजना के तहत इन गांव के लगभग 10 हजार से अधिक घरों में शौचालय का निर्माण किया जाना था. अब गंगा कार्य योजना से हट जाने के बाद यहां ओडीएफ बनाने में और भी देरी होगी.
ओडीएफ की होगी जांच
वार्ड में आम सभा कर के इसे खुले में शौच मुक्त तो सदस्यों ने घोषित कर दिया. मगर अब इसकी जांच जिला स्तर से की जायेगी. जिला समन्वयक ने बताया कि जिला स्तर पर जांच टीम गठित करने का आदेश मिला है. यह टीम संबंधित वार्ड व पंचायतों का दौरा कर वहां हर घर में शौचालय की वस्तुस्थिति का जायजा लेगी. तभी इन्हें खुले में शौच मुक्त घोषित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement