समस्तीपुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में वार्ड पार्षदों ने विभाग से मिले लैपटॉप की वापसी शुरू कर दी है. चुनाव लड़ने के लिए नो ड्यूज प्राप्त करने को लैपटॉप की वापसी प्रमुख शर्त है. नगर परिषद को लैपटॉप वापस लौटाने वाले वार्ड पार्षदों में अधिकतर नामांकन को तैयार हैं. कुछ ने अपने लैपटॉप इसलिए भी लौटा दिये हैं, जिससे कि वह किसी दूसरे उम्मीदवार का प्रस्तावक बन सकें. प्रस्तावक या समर्थक बनने के लिये भी नो ड्यूज लेना अनिवार्य है. वैसे तो सभी पार्षदों को नगर परिषद से मिले लैपटॉप को लौटाने के निर्देश है.
Advertisement
प्रत्याशी बनने के लिए नो ड्यूज अनिवार्य
समस्तीपुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में वार्ड पार्षदों ने विभाग से मिले लैपटॉप की वापसी शुरू कर दी है. चुनाव लड़ने के लिए नो ड्यूज प्राप्त करने को लैपटॉप की वापसी प्रमुख शर्त है. नगर परिषद को लैपटॉप वापस लौटाने वाले वार्ड पार्षदों में अधिकतर नामांकन को […]
चाहे चुनाव लड़े या न लड़ें, कार्यकाल समाप्ति के पूर्व इन्हें लैपटॉप तो लौटाना ही है. इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि विभाग से मिले निर्देश के आलोक में सभी वार्ड पार्षदों को अपना लैपटॉप जमा कर देना है. लैपटॉप नहीं जमा करने का सवाल ही कहां है. हर हाल में जमा करना है. अभी तो ये हमारे पार्षद हैं व लैपटॉप जमा करने का काम चल ही रहा है. वैसे लैपटॉप नहीं जमा करने की स्थिति में विभागीय आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जा सकेगी. नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को नो ड्यूज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों लोगों ने नो ड्यूज लेने के लिए कार्यालय के कोषांग विभाग में लाइन लगकर अपने कागजात जमा किये, लेकिन इन सब के बीच एनओसी देने और लेने में भी रुपये का खेल खूब चल रहा है. नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि ऑफिस में एनओसी देने के लिए 500 रुपये की मांग की गयी. बाद में साहेब को चाय नाश्ता कराने के बाद किसी तरह से काम चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement