समस्तीपुर : नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होते ही शहर में चुनावी हलचल तेज हो गयी है. संभावित प्रत्याशी चुनाव जीतने के आस में जनता के दरबार में हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है. इस बार कई वार्ड में आरक्षण रोस्टर के फेरबदल होने से निवर्तमान पार्षद नई जगह से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मालूम हो कि नगर परिषद क्षेत्र में 21 मई को चुनाव होना है. प्रत्याशी नामांकन अप्रैल से 27 अप्रैल तक होना है. नामांकन पत्रों की जांच अप्रैल को होगी. वहीं नाम वापसी दो मई को होगा. तीन मई को सिंबल का आवंटन किया जायेगा. 23 मई को मतों की गिनती होगी.
Advertisement
नप चुनाव के लिए 19 से शुरू होगा नामांकन
समस्तीपुर : नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होते ही शहर में चुनावी हलचल तेज हो गयी है. संभावित प्रत्याशी चुनाव जीतने के आस में जनता के दरबार में हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है. इस बार कई वार्ड में आरक्षण रोस्टर के फेरबदल होने से निवर्तमान पार्षद नई जगह से अपना भाग्य आजमा रहे […]
चुनाव को लेकर शहर में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है. कुछ वार्ड में निवर्तमान पार्षद के चुनाव लड़ने से चुनाव और भी रोचक हो गया है. वहीं चुनाव में किंगमेकर की भूमिका निभाने वाले की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. जानकार बताते हैं कि इस बार चुनाव पिछले बार से ज्यादा रोचक होने की उम्मीद है. आरक्षण के तहत सीट गंवाने वाले नये जमीन की तलाश में जहां दूसरी वार्ड में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
वहीं अपनी वर्तमान सीट पर डमी प्रत्याशी के लिए भी वोट का जुगाड़ लगा रहे हैं. नगर परिषद चुनाव की उलटी गिनती प्रारंभ हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा जारी होते ही चुनावी सरगर्मी अब उफान पर है और संभावित उम्मीदवार अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं.
मुख्य पार्षद की कुरसी पर काबिज होने की आस लगाये संभावित उम्मीदवारों ने विभिन्न वार्ड में अपने मनमाफिक उम्मीदवारों को उतारने के लिये सेटिंग गेटिंग का खेल भी शुरू कर दिया है. यूं तो सभी वार्ड में रस्साकशी जारी है. लेकिन वार्ड नंबर 3, 7, 8, 10, 12, 13, 14 एवं 16 में कड़े संघर्ष की रूपरेखा बन रही है. इन वार्ड में इस बार निवर्तमान के पसीने छूटने तय हैं, बावजूद उन्हें अपनी परंपरागत सीट से बेदखल करना नये प्रत्याशी के लिए भी आसान नहीं होगा. इसी बीच निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया दिया है. चुनाव को सफल संचालन के लिए कोषांग का गठन कर लिया गया. बहरहाल प्रशासनिक तैयारियों के बीच चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा होने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement