गृहरक्षकों ने हड़ताल पर डटे रहने का किया एलान
Advertisement
डीजी ने हड़ताल पर जाने को किया मजबूर
गृहरक्षकों ने हड़ताल पर डटे रहने का किया एलान पदाधिकारियों पर लगाया दमनात्मक रवैया अपनाने का आरोप समस्तीपुर : ड्यूटी नहीं देने के फैसले से नाराज गृहरक्षकों का गुस्सा एक बार फिर परवान चढ़ने लगा है. गृहरक्षक फिर से अपनी ताकत को एकजुट कर इसका एहसास कराने की चेष्टा में जुटे हैं. इसके लिए वे […]
पदाधिकारियों पर लगाया दमनात्मक रवैया अपनाने का आरोप
समस्तीपुर : ड्यूटी नहीं देने के फैसले से नाराज गृहरक्षकों का गुस्सा एक बार फिर परवान चढ़ने लगा है. गृहरक्षक फिर से अपनी ताकत को एकजुट कर इसका एहसास कराने की चेष्टा में जुटे हैं. इसके लिए वे बिहार सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव और डीजीपी होमगार्ड को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इन पदाधिकारियों पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ दमनात्मक कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं. संगठन के जिला सचिव कैलाश कुमार झा कहते हैं कि जब गत पांच अप्रैल को राज्यपाल की ओर से उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का भरोसा मिला, तो संगठन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली.
इसके बाद जब गृहरक्षक अपनी ड्यूटी संभालने के लिये कमान की चेष्टा की तो पहले ही पदाधिकारियों ने ड्यूटी पर नहीं लेने से संबंधित आदेश जारी कर दिया. यह पदाधिकारियों का फरमान हैं. इसका सीधा असर गृहरक्षकों पर पड़ रहा
है. इसलिए इस कार्रवाई को संगठन
दमानात्मक मानते हुए 11 अप्रैल से वापस हड़ताल पर चले गये. गृहरक्षक समादेष्टा कार्यालय के समक्ष धरना देकर अपनी बात रख रहे हैं. लेकिन पदाधिकारियों का रवैया देख कर लगता है कि स्थिति आरपार वाली होने जा रही है. गृहरक्षक भी अपनी रोजी रोटी के लिए इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं. यदि उन्हें ड्यूटी पर वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. धरना स्थल पर राम उद्गार सिंह,राम कुमार पाठक, रामप्रीत राय, देवानंद झा, केके झा, अमरनाथ झा, सत्यनारायण सिंह, रामवृक्ष राय, मदन कुमार झा ने सरकार के कार्रवाई को अनैतिक बताते हुए नारेबाजी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement