24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र पहुंचे 47 फर्जी परीक्षार्थी

फर्जीवाड़ा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीइओ को जारी किया था पासवर्ड परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर डीइओ ने बीइओ को दिया प्राथमिकी का निर्देश छात्रों से पूछताछ के बाद शहर के एक कोचिंग संचालक हिरासत में समस्तीपुर : सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये बनाये गये केंद्र जेपी सेंट्रल पब्लिक स्कूल पर प्रवेश […]

फर्जीवाड़ा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीइओ को जारी किया था पासवर्ड

परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर डीइओ ने बीइओ को दिया प्राथमिकी का निर्देश
छात्रों से पूछताछ के बाद शहर के एक कोचिंग संचालक हिरासत में
समस्तीपुर : सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये बनाये गये केंद्र जेपी सेंट्रल पब्लिक स्कूल पर प्रवेश के क्रम में जब 47 छात्र छात्रओं को रोक दिया गया तो अभिभावक आक्रोशित होकर हंगामा मचाने लगे. पूरे मामले की जानकारी केंद्राधीक्षक ने वरीय पदाधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे डीइओ बीके ओझा ने 47 छात्र छात्रओं को बताया कि पासवर्ड का गलत प्रयोग करके आवेदन ऑनलाइन किया गया था. जांचोपरांत ऑनलाइन प्रवेश पत्र को बोर्ड के निर्देश पर निरस्त कर दिया गया. इसके बाद छात्रों के बीच उहापोह की स्थिति कायम हो गयी.
इधर डीइओ के निर्देश पर सूची में शामिल 47 छात्र छात्राओं का ओएमआर सीट ले लिया गया. पूछताछ के क्रम में छात्रों ने बताया कि शहर के धर्मपुर स्थित आवासीय कंपीटीशन सेंटर के त्रिलोकी कुमार सिंह के द्वारा फार्म भरवाया गया था. मौके पर उपस्थित कोचिंग संचालक त्रिलोकी कुमार सिंह से पूछताछ की गयी तो उसने डीईओ कार्यालय में पूर्व में कार्यरत एक शिक्षक के नाम का खुलासा किया. इधर मथुरापुर ओपी पुलिस पहुंच छात्रों का नाम व पता दर्ज कर कोचिंग संचालक को हिरासत में ले लिया है.
इधर डीइओ ने परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर सिंघिया प्रखंड के बीइओ को संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. विदित हो की पूर्व के दिनों में उक्त प्रवेश परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बोर्ड के द्वारा शुरु की गयी थी. इसी क्रम में सिंघिया बीइओ को निर्गत पासवर्ड को हैक कर ऑनलाइन फार्म भरवाया गया था.
विकास का भी रद्द हुआ आवेदन : सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में एक ही अभ्यर्थी के द्वारा दो अलग-अलग विद्यालय से परीक्षाफल भरने का मामला प्रकाश में आया, तो बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने प्रवेश पत्र को रद्द करते हुए डीइओ व केंद्राधीक्षक को इसकी जानकारी दी. साथ ही छात्र विकास कुमार को परीक्षा से वंचित रखने का भी निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार, मोतीलाल यादव के पुत्र विकास कुमार ने वर्ग छह में प्रवेश के लिये दो जिले समस्तीपुर व दरभंगा से ऑनलाइन आवेदन किया था. समस्तीपुर के प्राइमरी स्कूल टोला भुसवर व दरभंगा के पीएस टेगरही से भी आवेदन कर रखा था. बोर्ड ने जब आवेदनों को तकनीकी रूप से जांच की, तो इस मामले का खुलासा हुआ. रविवार को जेपी सेंट्रल पब्लिक स्कूल केंद्र पर डीइओ ने पहुंच छात्र के संबंध में खोजबीन शुरू की, तो छात्र अनुपस्थित पाया गया. हालांकि, बोर्ड दरभंगा से भी जानकारी प्राप्त कर रही है कि उक्त छात्र ने बीकेडी जिला स्कूल दरभंगा केंद्र पर परीक्षा दी या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें