ट्रेनों का परिचालन अगले माह से शुरू होने की संभावना
Advertisement
110 किमी स्पीड से दौड़ी ट्रायल ट्रेन
ट्रेनों का परिचालन अगले माह से शुरू होने की संभावना हसनपुर-सकरी रेल परियोजना का है अंग, नौ किमी के इस खंड पर इसी माह शुरू होना था परिचालन समस्तीपुर : वर्षों से लंबित चल रहे उत्तर बिहार का ड्रीम प्रोजेक्ट हसनपुर-सकरी रेल परिचालन से लाभान्वित होने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना […]
हसनपुर-सकरी रेल परियोजना का है अंग, नौ किमी के इस खंड पर इसी माह शुरू होना था परिचालन
समस्तीपुर : वर्षों से लंबित चल रहे उत्तर बिहार का ड्रीम प्रोजेक्ट हसनपुर-सकरी रेल परिचालन से लाभान्वित होने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस योजना के बिरौल-हरनगर स्टेशन के बीच अगले माह से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. बिरौल-हरनगर नौ किमी में चल रहा रेल पथों के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम ने शनिवार को इस खंड पर 110 किमी की स्पीड में ट्रेनों का परिचालन कर ट्रायल लिया है.
ट्रायल की सफलता के बाद माना जा रहा है कि इस खंड पर अगले माह से ट्रेन दौड़ने लगेगी. निर्माण विभाग के उपमुख्य अभियंता सौरभ मिश्र ने बताया कि सकरी से बिरौल के बीच पूर्व से ही ट्रेनों का परिचालन चल रहा था. बिरौल-हरनगर के बीच मार्च माह से ही परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था.
मिथिलांचल क्षेत्र में गत वर्ष अधिक वर्षा होने के कारण काम शुरू होने में विलंब हुआ. उपमुख्य अभियंता ने कहा कि बिरौल-हरनगर के बीच रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है. आज निर्माण विभाग के वरीय अभियंताओं के अलावा रेलवे के टीइ आदि के साथ 110 किमी की स्पीड में ट्रेनों का परिचालन कर रेलवे ट्रैक का ट्रायल लिया गया है. स्पीड ट्रायल सफल रहा. अब बहुत जल्द इस खंड का सीआरएस निरीक्षण करेंगे. उसके बाद नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को मिला 50 करोड़ : वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बजट में हसनपुर-सकरी रेल परियोजना के लिए रेलवे मंत्रालय ने 50 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया है. फंड की उपलब्धता के कारण इस योजना के कार्य में तेजी आने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि पिछले कई रेल बजटों से इस योजना को पर्याप्त राशि नहीं मिल पा रही थी, जिससे विभागीय संवेदक व अभियंताओं को परेशानी हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement