Advertisement
1.25 करोड़ की राशि सरेंडर
सीएस कार्रवाई करें डॉक्टरों व कर्मियों को नहीं मिला सका वेतन समस्तीपुर : कई माह से लंबित वेतन का भुगतान नहीं होने को लेकर डॉक्टरों व कर्मियों में काफी रोष देखा जा रहा है. डॉक्टरों का सीधा आरोप है कि दो कर्मियों की अकर्मण्यता के कारण 1.25 करोड़ की राशि सरेंडर कर गयी. इस वजह […]
सीएस कार्रवाई करें
डॉक्टरों व कर्मियों को नहीं मिला सका वेतन
समस्तीपुर : कई माह से लंबित वेतन का भुगतान नहीं होने को लेकर डॉक्टरों व कर्मियों में काफी रोष देखा जा रहा है. डॉक्टरों का सीधा आरोप है कि दो कर्मियों की अकर्मण्यता के कारण 1.25 करोड़ की राशि सरेंडर कर गयी. इस वजह से डॉक्टर व कर्मी वेतन से वंचित रह गये. डाॅक्टरों ने सीएस को पत्र लिखकर डॉक्टरों ने दोनों लिपिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
सिविल सर्जन को दिये सामूहिक पत्र में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा है कि सदर अस्पताल के लिपिक प्रदीप कुमार, संजय कुमार की शिथिलता, अकर्मण्यता व घोर लापरवाही के कारण चिकित्सकों का बकाया व अद्यतन वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है.
ए ग्रेड नर्स समेत अन्य कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी इन्हीं दोनों लिपिकों की वजह से भुगतान नहीं हो पाया. सरकार की ओर से वेतन भुगतान मद में समय से 1.25 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो गयी थी. समय से विपत्र जमा नहीं किये जाने के कारण राशि सरेंडर हो गयी व चिकित्सकों के साथ-साथ कर्मी वेतन से वंचित रह गये. डॉक्टरों ने इन दोनों लिपिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की है.
बता दें कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों का कई माह से वेतन मद की राशि बकाया है. किसी डॉक्टर का आठ माह तो किसी का बारह महीने से वेतन आवंटन के अभाव में रुका हुआ है. ए ग्रेड नर्सों का भी वेतन का भुगतान कई माह से लंबित है. स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी आवंटन की प्रतीक्षा कर रहे थे. इससे उनके बकाये वेतन का भुगतान हो सके. पर सरकार के द्वारा आवंटन दिया भी गया, तो इतना न उसमें पेच यहां के कर्मियों ने लगा दिया कि वह समय से विपत्र कोषागार नहीं पहुंच सका व राशि को सरेंडर हो गयी.
पिछले वित्तीय वर्ष में भी हुई थी गड़बड़ी : विभागीय सूत्रों की मानें तो वित्तीय वर्ष 2015-16 में डॉ कांति सिंह व डॉ बीपी राय के वेतन भुगतान को लेकर राशि आवंटित की गयी थी. बाइनेम आवंटन प्राप्त हुआ था. पर यहां के लिपिकों ने उस राशि को डायवर्ट करते हुए दूसरे डॉक्टर को भुगतान कर दिया. इसकी जांच अब भी विभागीय स्तर पर चल रही है. इससे स्पष्ट होता है कि वेतन भुगतान में भी यहां गड़बड़ी की जाती है. कतिपय डॉक्टरों व कर्मियों का यह भी कहना है कि वेतन भुगतान के एवज मेंभी नाजायज राशि की चाहत तथाकथित कुछ कर्मी रखते हैं. इससे डॉक्टर व कर्मियों में हमेशा आक्रोश बना रहता है.
समस्तीपुर : सिविल सर्जन डाॅ अवध कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय सहित सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, सदर अस्पताल कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में अधिकांश कर्मी गायब पाये गये. गायब पाये गये कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन डाॅ कुमार ने गुरुवार को करीब साढ़े दस बजे सदर अस्पताल के ओपीडी में पहुंचकर डॉक्टरों व कर्मियों की उपस्थिति को देखा. इसमें कई डॉक्टर व कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इसके बाद इमरजेंसी का जायजा लिया. यहां भी कई कर्मी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. सदर अस्पताल कार्यालय का भी कुछ यही हाल था. कर्मियों की उपस्थिति काफी कम थी. इसके बाद सिविल सर्जन ने करीब पौने ग्यारह बजे अपने कार्यालय के कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की, तो उस वक्त तक सीएस कार्यालय के भी अधिकांश कर्मी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. बता दें कि साढ़े दस बजे से कार्यालय संचालित होता है. पौने ग्यारह बजे तक भी कर्मी उपस्थित नहीं थे.
इस पर सीएस ने नाराजगी जतायी. सिविल सर्जन ने पूछे जाने पर बताया कि नियमित निरीक्षण था. कई कर्मी समय से कार्यालय नहीं पहुंचे थे. जो कार्यालय नहीं आये थे उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. बता दें कि पिछले सप्ताह भी सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में कई कर्मी गायब पाये गये थे जिससे स्पष्टीकरण पूछा गया था. सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण किये जाने से कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
समय से कार्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मियों की समय से उपस्थिति नहीं होने की शिकायत डीएम तक पहुंच गयी है. इसके बाद से सिविल सर्जन ने अपने सक्रियता बढ़ा दी है. जिलाधिकारी द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों का किसी दिन औचक निरीक्षण किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement