समस्तीपुर : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के लिए आयोग द्वारा नामांकन के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम सात अप्रैल से अब नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं की जायेगी. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी नगरपालिका को पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है. आयोग ने अपने […]
समस्तीपुर : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के लिए आयोग द्वारा नामांकन के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम सात अप्रैल से अब नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं की जायेगी. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी नगरपालिका को पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है.
आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम का निर्धारण, नामांकन संवीक्षा आदि के संबंध में आयोग द्वारा नगर विकास विभाग व आवास विभाग बिहार सरकार को की गयी अनुशंसा तथा उसके अधिसूचित होने की प्रत्याशी में विस्तृत कार्यक्रम के बारे में सूचित किया गया था.
लेकिन आयोग के उक्त कार्यक्रम पर सरकार की सहमति प्राप्त नहीं हुई. इस कारण निर्वाचन के लिए दिये गये कार्यक्रम के अनुसार अब दिनांक सात अप्रैल को प्रपत्र 11 का प्रकाशन व नामांकन प्रारंभ नहीं होगा. अधिसूचना निर्गत होने एवं निर्वाचन के विभिन्न संशोधित कार्यक्रमों के बारे में बाद में सूचित किया जायेगा.
इधर, नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया भले ही कुछ दिनों के लिए थम गया है, लेकिन चुनाव को लेकर धीरे-धीरे हलचल भी तेज होती नजर आ रही है. चुनाव लड़ने को लेकर इच्छुक उम्मीदवार इन दिनों नगर परिषद का चक्कर लगा रहे हैं. इनमें कई वर्तमान पार्षदों के अलावा कई पूर्व व नये चेहरे नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने की होड़ में शामिल हैं. बताया जाता है कि अभी तक नो ड्यूज के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों ने नगर परिषद कार्यालय में आवेदन जमा किया है. नगर परिषद की ओर से जारी निर्देश के बाद भी कई लोगों ने अभी तक शपथ पत्र जमा नहीं किया है. हालांकि, शपथ पत्र जमा नहीं करने की सूरत में ऐसे उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. आवेदन जमा करने के बाद अब धीरे-धीरे उम्मीदवारों के चेहरों से पर्दा उठाता जा रहा है. हालांकि, अभी भी कई चर्चित चेहरे सामने नहीं आये हैं. पूर्व में भी नगर परिषद की ओर से नामांकन को लेकर अपने बकाया का नो ड्यूज सर्टिफिकेट निगम में जमा कराने का स्पष्ट निर्देश दिया जा चुका है. इसको लेकर कई मौजूदा पार्षदों ने भी अपने बकाया को लेकर शपथ पत्र के साथ आवेदन की कॉपी नगर परिषद कार्यालय में जमा करना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे चुनाव नामांकन की तिथि नजदीक आ रही है, लोग अपने वार्ड में खड़े होने वाले कई नये चेहरों का नाम जानने को काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. ऐसे तो कई लोगों के चुनाव लड़ने को लेकर काफी चर्चा है, लेकिन नामांकन के साथ ही सभी चेहरे जनता के सामने होंगे.
आंधी के साथ हो सकती है बारिश