समस्तीपुर : रेलवे बोर्ड की क्वालिटी काउंसिल की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को वापस लौट गयी. इस दौरान टीम के सदस्यों ने स्थानीय स्टेशन पर पांच सौ से अधिक रेल यात्रियों का बयान रिकार्ड कर अपनी रिपोर्ट बनायी है. टीम के सदस्य सूरज कुमार व तेजस राठौर ने सोमवार व मंगलवार को अलग-अलग प्लेटफाॅर्मों पर रेलयात्रियों से स्टेशन की स्वच्छता संबंधी बयान लिया. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान रेलयात्रियों ने स्टेशनों पर और बेहतर सफाई की जरूरत बतायी. यात्रियों का कहना था कि प्लेटफाॅर्म पर तो सफाई दिख जाती है, लेकिन रेलवे ट्रैक पर गंदगी रहने के कारण प्लेटफाॅर्म पर रहना मुश्किल हो जाता है.
सूत्रों ने बताया कि टीम के सदस्यों ने दैनिक यात्रियों से ज्यादातर बातचीत की. मंगलवार को कुछ ऐसे लोगों का भी बयान लिया गया, जिनसे सोमवार को भी बयान लिया गया था. वैसे यात्रियों ने सोमवार व मंगलवार की सफाई में अंतर संबंधी प्रश्न पूछे गये. वैसे यात्रियों ने क्या कहा वह टीम के सदस्यों ने नहीं बताया. उधर, टीम के दोनों सदस्यों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे में 19 लोगों की टीम एक साथ विभिन्न स्टेशनों पर जांच की. कमेटी के सदस्यों ने सभी जांच प्रक्रिया ऑनलाइन की. टीम के सदस्यों ने कहर कि जांच रिपोर्ट कमेटी के सदस्य दिल्ली लौट कर रेलवे बोर्ड के क्वालिटी काउंसिल को सौंपेंगे.