19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागों के लोकेशन को ले लगाया गया बोर्ड

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में स्थित विभिन्न वार्डों एवं विभागों के लोकेशन को लेकर अलग-अलग बोर्ड लगाया गया है. विभागों के नाम के साथ तीर का निशान लगाया गया है, जिससे आसानी से बगैर किसी से पूछे पहुंचा जा सकता है. बता दें कि एक बोर्ड सदर अस्पताल में घुसते ही सड़क पर लगाया गया […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में स्थित विभिन्न वार्डों एवं विभागों के लोकेशन को लेकर अलग-अलग बोर्ड लगाया गया है. विभागों के नाम के साथ तीर का निशान लगाया गया है, जिससे आसानी से बगैर किसी से पूछे पहुंचा जा सकता है. बता दें कि एक बोर्ड सदर अस्पताल में घुसते ही सड़क पर लगाया गया है. इसमें सदर अस्पताल के बायें साइड में अवस्थित विभिन्न विभागों को दर्शाया गया है. इसमें ओपीडी, ब्लड बैंक, पोस्टमार्टम हाउस आदि शामिल हैं. वहीं, दूसरा बोर्ड इमजरजेंसी के सामने लगाया गया है. इसमें सिविल सर्जन कार्यालय, मलेरिया ऑफिस, डीएचएस समेत अन्य को दर्शाया गया है,

जबकि तीसरा बोर्ड प्रसूति वार्ड के निकट के लगाया गया है. इसमें विभिन्न वार्डों का जिक्र किया गया है. कौन से कार्यालय किधर है, उसे बताया गया है. सदर अस्पताल में पहुंचने वाले लोगों को पहले वार्डों या विभागों के लोकेशन की जानकारी के लिए एक-दूसरे से पूछना पड़ता था. दिनभर कर्मी जवाब देते-देते थक जाते थे, जबकि अब लोग खुद ही लोकेशन को देखकर संबंधित विभाग की तरफ आसानी से चले जायेंगे. यह तीनों बोर्ड सोमवार को सदर अस्पताल में लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें