वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय बाजार के मुख्य सड़क पर पिछले एक साल से बह रहे नाले के गंदे पानी से आजिज होकर स्थानीय ग्रामीण बुधवार को मुख्यालय बाजार स्थित सड़क को जाम कर बीडीओ के खिलाफ नारे लगाने लगे. इसका नेतृत्व स्थानीय पंचायत समिति सदस्य बबलू कुमार महतो ने किया. इस बाबत जाम कर रहे भाजपा उतरी मंडल अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, जन अधिकार पार्टी के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह, अजय दास, जदयू नेता विनय कुमार जायसवाल,
नेता संजीत पासवान, सरपंच नागेश्वर राय, वार्ड सदस्य मनोज साह, उप सरपंच उपेंद्र राम, दिनेश पोद्दार सहित दर्जनों लोगों का बताना था कि पिछले एक साल से पूरे बाजार में नाले का गंदा पानी बह रहा है. आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले 18 फरवरी को बीडीओ को आवेदन देकर इससे निजात दिलाने की मांग की गयी थी और पहल नहीं करने पर आज सड़क जाम करने की बातें कही गयी थीं.
इधर, जाम स्थल पर करीब पौन घंटे बाद बीडीओ महेश चंद्र, थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि दलबल पहुंच कर लोगों से बातचीत की. बीडीओ द्वारा आज से ही इस काम को प्राथमिकता देने, पंचायत की योजना में मिलने वाली राशि से सर्वप्रथम नाले की निर्माण सह चौड़ीकरण करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.