समस्तीपुर : गरमी के मौसम में समस्तीपुर समेत मंडल के चार स्टेशनों पर यात्रियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. रेलवे मंत्रालय ने समस्तीपुर के अलावा मंडल के दरभंगा, दौरम मधेपुरा व जनकपुर रोड स्टेशन पर 50 हजार गैलन क्षमता वाली पानी टंकी निर्माण को हरी झंडी दे दी है. पानी टंकी के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने 1.11 करोड़ रुपये आवंटित किया है. रेलवे मंत्रालय की स्वीकृति के साथ ही मंडल प्रशासन ने चारों स्टेशनों पर पानी टंकी निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि मंडल के इंजीनियरिंग विभाग को इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि पानी टंकी के निर्माण से गरमी के मौसम में यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटना पड़ेगा. इसके अलावा पानी टंकी से रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले रेलकर्मियों को भी आसानी होगी. बता दें कि अभी उक्त स्टेशनों पर कम क्षमता वाले पानी टंकी के कारण दिक्कत होती है. आये दिन स्टेशनों पर पानी के लिए हंगामा भी होता है.