25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभूतिपुर में सर्वाधिक मामले पेंडिंग

डीएम की समीक्षा बैठक में कार्रवाई का निर्देश, निष्पादन में लायें तेजी समस्तीपुर : लोक शिकायत निवारण अधिनियम की समीक्षात्मक बैठक में यह सामने आया कि सर्वाधिक मामले विभूतिपुर सीओ के स्तर पर लंबित है, जबकि सबसे कम कल्याणपुर सीओ के यहां लंबित हैं. सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पाया गया सर्वाधिक […]

डीएम की समीक्षा बैठक में कार्रवाई का निर्देश, निष्पादन में लायें तेजी

समस्तीपुर : लोक शिकायत निवारण अधिनियम की समीक्षात्मक बैठक में यह सामने आया कि सर्वाधिक मामले विभूतिपुर सीओ के स्तर पर लंबित है, जबकि सबसे कम कल्याणपुर सीओ के यहां लंबित हैं. सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पाया गया सर्वाधिक 49 मामले सीओ विभूतिपुर के स्तर पर लंबित हैं. इसके बाद कल्याणपुर में 12, हसनपुर में 26, पूसा में 17, मोहिउद्दीननगर में 16, मामले सीओ के स्तर पर लंबित हैं. पटोरी एसडीओ के स्तर पर 32, डीडीसी के स्तर पर 24, विद्युत कार्यपालक अभियंता रोसड़ा के यहां 29 एवं समस्तीपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता के स्तर पर 19 मामले लंबित हैं.
समीक्षा के दौरान डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि जिन अधिकारी के स्तर पर मामले लंबित है, उसे वे निष्पादन में तेजी लायें. उन्होंने लोक प्राधिकार एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की सुनवाई में भाग लेने के साथ साथ स्पष्ट प्रतिवेदन भी देने को कहा, जिससे वह समय से निष्पादित हो सके. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों के प्रति संवेदनशील बनें. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने निष्पादन में होने वाली समस्या से भी अवगत कराया. बैठक में पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह,डीडीसी अफजालुर रहमान, अपर समाहर्ता संजय कुमार चौधरी,एसडीओ सदर केडी प्रौज्जवल, रोसड़ा एसडीओ कुंदन कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें