कल्याणपुर (समस्तीपुर) : अपराधियों ने वासुदेवपुर के सरपंच हरिशंकर भगत की गला घोंट कर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने रविवार की सुबह उसका शव पंचायत भवन से सटे आम के बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया है. सरपंच से दो दिनों पूर्व पटना जंकशन उड़ाने की धमकी देने […]
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : अपराधियों ने वासुदेवपुर के सरपंच हरिशंकर भगत की गला घोंट कर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने रविवार की सुबह उसका शव पंचायत भवन से सटे आम के बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया है. सरपंच से दो दिनों पूर्व पटना जंकशन उड़ाने की धमकी देने के मामले में एटीएस व रेल पुलिस ने पूछताछ की थी. कई लोग दबी जुबान से कह रहे थे कि सरपंच बिल्कुल बेबाक व निर्भीक स्वभाव का था़ पुलिस सूत्र भी बताते हैं कि एटीएस की पूछताछ में सरपंच गवाही को तैयार था. उसकी जुबान खुलने से कई सफेदपोश धमकी मामले में बेनकाब हो सकते थ़े
हालांकि पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही सरपंच की मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है़ वैसे पुलिस के साथ एटीएस व रेल पुलिस भी इस मामले में वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है़ इससे मौत के कारणों तक पहुंचा जा सके. वहीं कुछ ग्रामीण स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं. सरपंच का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने वासुदेवपुर के निकट ही समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य
पटना जंकशन उड़ाने…
पथ को जाम कर यातायात ठप कर दिया. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाने में सफलता हासिल की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया.
परिजनों का कहना है कि हरिशंकर की हत्या की गयी. इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह घर से निकले थे. देर शाम तक नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की. उसका कहीं पता नहीं चला. रविवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर बगीचे में एक पेड़ से फंदे से झूल रहे शव पर पड़ी. इसके बाद यह सूचना गांव में फैल गयी. घरवालों ने सरपंच की पहचान की.
पटना जंकशन उड़ाने को रेल आइजी को एसएमएस कर धमकी मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ से मिली जानकारी के बाद सरपंच हरिशंकर भगत व इजहारूल हक को भी एटीएस व रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर कल्याणपुर थाने ले गयी थी. पूछताछ के बाद सरपंच को निजी मुचलके के आधार पर मुक्त कर दिया गया था़ सरपंच को मुक्त कराने के लिए स्थानीय मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा व कई लोगों ने पहल की थी़ मुचलके के अनुसार सरपंच को लगातार पुलिस के संपर्क में रहना था़ गिरफ्तारी के दौरान दोनों से बातचीत के क्रम में एसएमएस भेजे जानावाला मोबाइल दोनों के पास से ही बरामद हुआ था़ इसकी जांच अभी चल रही है़
रेल आइजी को एसएमएस कर दी गयी थी धमकी
शनिवार की दोपहर से गायब था सरपंच, पेड़ से लटकता िमला शव
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप