पुलिस के खदेड़ने पर भागे सभी अपराधी
Advertisement
चौकीदार समेत दो की बाइक लूटने का प्रयास
पुलिस के खदेड़ने पर भागे सभी अपराधी बाइक पर सवार एक महिला को लगी चोट रोसड़ा : थाना क्षेत्र के पांचुपुर चोरवा पोखर के निकट एसएच-88 पर बुधवार की रात चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने एक व्यक्ति समेत एक चौकीदार की बाइक लूटने का प्रयास किया. इस क्रम में अपराधियों ने बाइक सवार पर […]
बाइक पर सवार एक महिला को लगी चोट
रोसड़ा : थाना क्षेत्र के पांचुपुर चोरवा पोखर के निकट एसएच-88 पर बुधवार की रात चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने एक व्यक्ति समेत एक चौकीदार की बाइक लूटने का प्रयास किया. इस क्रम में अपराधियों ने बाइक सवार पर रोड़ेबाजी व बांस भी चलाये. इसमें एक बाइक पर बैठी महिला घायल हो गयी. बाइक सवार को भी कई रोड़े लगे. इसी तरह चौकीदार को भी रोड़ेबाजी से चोटें आयी हैं.
सूचना पर पुलिस को आता देख सभी अपराधी हिरामियां चौर की ओर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, शहर के संजू लाल अपनी मां के साथ दुधपुरा से एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि करीब दो बजे लौट रहे थे. इसी क्रम में उक्त स्थल पर घात लगाये बाइक लुटेरा गिरोह के चार-पांच सदस्यों ने बाइक को आता देख पहले रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसमें बाइक पर बैठी महिला को पैर में चोटें आयीं. वह जख्मी हो गयीं.
बांस भी चलाया, परंतु बाइक सवार ने साहस का परिचय देते हुए बाइक को तेजी से निकाल लिया. उसके तुरंत बाद थाने के एक चौकीदार वहां से गुजर रहे थे. उन्हें भी अपराधियों के रोड़े एवं बांस का सामना करना पड़ा. उसके बाद चौकीदार ने थाने को सूचना दी. संजू लाल ने भी पुलिस के साथ करीब दर्जनभर लोगों को लेकर घटना स्थल पहुंचा, लेकिन पुलिस को देख सभी भाग निकले. सभी ने मिलकर भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया, परंतु अपराधी भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement