27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार पर चढ़ने लगे होली के रंग

भूत-प्रेत वाले मास्क व ऋषि-मुनियों के जैसे बाल भी उपलब्ध दंगल, दबंग, सुल्तान व टॉम एंड जेरी की भी आयी पिचकारी समस्तीपुर : होली में महज अब पांच दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में पूरा बाजार होली के रंग में पूरी तरह रंग गया है. शहर के गुदरी बाजार हो या स्टेशन रोड, गोला […]

भूत-प्रेत वाले मास्क व ऋषि-मुनियों के जैसे बाल भी उपलब्ध

दंगल, दबंग, सुल्तान व टॉम एंड जेरी की भी आयी पिचकारी
समस्तीपुर : होली में महज अब पांच दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में पूरा बाजार होली के रंग में पूरी तरह रंग गया है. शहर के गुदरी बाजार हो या स्टेशन रोड, गोला बाजार हो गया मारवाड़ी बाजार, ताजपुर रोड हो या काशीपुर, हर मोहल्ले की दुकानों में होली से संबंधित सामग्रियों की बिक्री अब शुरू हो गयी है. बच्चों को आकर्षित करने वाले रंग बिरंगे पिचकारी हो या फिर बड़ों के लिए टोपी या हेलमेट. हर चीजें बाजार में आ गयी हैं. इस बार की होली का खास आइटम है छोटा भीम और चश्मा पिचकारी.
भीम के पेट को दबायें और सूंड़ से रंग निकलना शुरू हो जायेगा.
नये आइटम में शुमार है चश्मा पिचकारी : हाथ में रंगों से भरा पॉट को दबाते ही आखों में लगे चश्मे से रंग फेंकना शुरू कर देता है. गुदरी बाजार में तो रंग, पिचकारी, टोपी, मास्क आदि के हॉल सेल की कई दुकानें हैं. इन्हीं दुकानों से दूर दराज के दुकानदार खरीदारी कर ले जाते हैं. इससे जुड़े कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से रंगों का बाजार तेज हुआ है. दुकानदारों के द्वारा इस बार नये आइटम की खरीदारी कुछ ज्यादा ही की जा रही है.
पांच रुपये से पांच सौ तक की पिचकारी : रंगों के त्योहार में पिचकारी का बड़ा महत्व है. पिचकारी से ही एक दूसरे के ऊपर रंग फेंकते हैं. खासकर बच्चे पिचकारी लेना ज्यादा पसंद करते हैं. इस बार साधारण से लेकर हाइटेक पिचकारी तक बाजार में है. पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक के पिचकारी बाजार में आ गये हैं. छोटा भीम, स्पाइडर मैन, दबंग, सुल्तान, दंगल, टॉम एंड जेरी, चश्मा पिचकारी आदि हैं. विभिन्न हीरा हीरोइनों के फेमस फिल्मों पर आधारित इन पिचकारियों को नाम दिया गया है.
सैनिकों के हाथ में दिखने वाले आर्म्स पिचकारी भी हैं बाजार में : इस बार बाजार में सेना के हाथों में दिखने वाले हथियारों जेसे पिचकारी भी बाजार में है. चाहे हो वह पिस्टल हो या कारबाइन, एके 47, एके 56. इंसास राइफल हो या मशीनगन हर तरह के हथियारों के शक्ल सूरत में पिचकारी बाजारों में उपलब्ध है. सब पिचकारियों का अलग-अलग रेंज हैं. इन पिचकारियों में 25 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के हैं.
राजा का मुकुट व सैनिक का हेलमेट भी बाजार में : इस बार होली की रंग बिरंगी टोपियां तो है ही, राजा व उसके सैनिकों के जैसा दिखने वाला मुकुट व हेलमेट भी है. देखने में रंग बिरंगी यह मुकुट लोगों को खासा आकर्षित करता है. सैनिकों का हेलमेट के साथ-साथ ऋषि मुनियों के जैसा बाल भी है. इस बार सिर्फ काले रंग के बाल ही नहीं, बल्कि लाल, नीला, गुलाबी एवं संतरे कलर का भी बाल बाजार में आया है. मास्क भी अलग-अलग तरह के बाजार में आये हैं. इस बार सबसे ज्यादा रेंज भूत प्रेत वाले मास्क का है. वैसे बंदर, शेर, बाघ आदि वाले मास्क तो पहले से ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें