48 लाख रुपये चोरी की थी योजना
Advertisement
जंकशन से छह लाख की चोरी का मामला
48 लाख रुपये चोरी की थी योजना इंस्पेक्टर ने बताया कि चोर जंकशन के बुकिंग कैश में जमा कर रखे गए 48 लाख रुपये चुराने की योजना बनायी थी लेकिन उन्हें 6.33 लाख रुपये ही हाथ लगे. उन्होंने कहा कि शेष राशि कैश बक्स में बंद रहने के कारण बच गई थी. चोर पंकज कुमार […]
इंस्पेक्टर ने बताया कि चोर जंकशन के बुकिंग कैश में जमा कर रखे गए 48 लाख रुपये चुराने की योजना बनायी थी लेकिन उन्हें 6.33 लाख रुपये ही हाथ लगे. उन्होंने कहा कि शेष राशि कैश बक्स में बंद रहने के कारण बच गई थी. चोर पंकज कुमार सिंह टेबल पर रखे रुपये लेकर फरार हुए थे. इस दौरान टिकट काउंटर पर तैनात बुकिंग क्लर्क ने पंकज को रुपये ले जाते हुए देखा लेकिन किसी ने भी उसे नहीं रोका. सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार बुकिंग से रुपये चोरी का मामला हो चुका है.
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के बुकिंग कैश से 6.33 लाख रुपये चोरी के मामले में आरपीएफ ने स्टेशन के तत्कालीन वाणिज्य अधीक्षक सोहेल अंसारी समेत सात लोगों पर मंगलवार न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया. आरोप पत्र में वाणिज्य अधीक्षक के अलावा बुकिंग क्लर्क मनोज कुमार, बंटी कुमार व जय प्रकाश का नाम शामिल है. इसके अलावा कुली दिनेश दास,अपराधी पंकज कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह तथा दिग्विजय सिंह पर भी आरपीएफ ने चार्जशीट दाखिल किया है.
मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के निर्देशन में इंस्पेक्टर एन मांझी द्वारा दायर आरोपपत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किये गए हैं. गौरतलब है 28 दिसंबर 2015 को योजनाबद्ध तरीके से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की घटना के बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए 15 जनवरी 2016 को कल्याणपुर थाना क्षेत्र से पंकज कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह के घर छापेमारी कर उसके आंगन में जमीन में छिपाकर रखे गए 7.72 लाख रुपये के अलावा रेलवे का आधा दर्जन बेडसीट बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इंस्पेक्टर एन मांझी ने बताया कि गिरफ्तार पंकज ने इस कांड में सहयोग करने वाले रेलकर्मियों का नाम बताया था.
हाल ही में आरपीएफ ने लौटाई है शेष राशि : इंस्पेक्टर एन मांझी ने बताया कि हाल ही में रेलवे कोर्ट के आदेश पर आरपीएफ ने आरोपित पंकज सिंह को रेलवे की चोरी गई राशि के अलावा उसके घर से बरामद राशि लौटायी है. हालांकि सभी रुपये आरपीएफ ने एक ही स्थान से बरामद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement