25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊंच-नीच की खाई को समाप्त करने पर होगा विकास : मंत्री

ताजपुर : स्थानीय हाइ स्कूल के मैदान में रविवार को अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के तत्वावधान में रविदास एकता महा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आगाज लोकगीत कलाकार रमण आजाद ने अपने स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया. उद्घाटन बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री संतोष कुमार निराला […]

ताजपुर : स्थानीय हाइ स्कूल के मैदान में रविवार को अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के तत्वावधान में रविदास एकता महा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आगाज लोकगीत कलाकार रमण आजाद ने अपने स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया.

उद्घाटन बिहार सरकार के अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री संतोष कुमार निराला ने दीप प्रज्‍जवलित कर तथा संत रविदास एवं बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. अध्यक्षता डा. विन्देश्वर राम ने की. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबाधित करते हुये रविदसिया धर्म संगठन के बारे में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री ने कहा कि जब तक लोग उंच नीच की खाई को समाप्त नहीं करेंगे तब तक रविदास समाज का कल्याण नहीं हो सकता.
संगठन समता मूलक समाज तथा गैर बराबरी को मिटाकर श्रेष्ठ समाज राष्ट्र के निर्माण के लिए सामाजिक परिवर्तन लाना चाहती है. मंत्री ने पूर्व जिला पार्षद रामप्रीत पासवान एवं उपस्थित लोगों के मांग पर ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक का नाम डाॅ भीमराव अंबेदकर चौक करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, धर्म जागरण प्रमुख सूबेदार जी, पूर्व विधायक मंजू देवी, रालोसपा जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरण सिंह, रोसड़ा विधायक डाॅ अशोक राम, डा. अनिल कुमार कंचन, विद्यानन्द राम, पूर्व जिला पार्षद रामप्रीत पासवान, गिलमान अहमद,मुनेश्वर साह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह राकेश, मुखिया धर्मेन्द्र कुमार, अखिलेश राय,शुक्ला राम,मनोज राम ने भी संबोधित किया.
उपस्थित अतिथियों को पाग चादर एवं माला देकर स्वागत किया गया. मंच संचालन बीके शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष बृजनन्दन राम ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव कुमार राम, कमलेश राम, रामशोभित राम, दिलीप राम, संजय राम आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
रविदास एकता महा सम्मेलन का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें