थाने में नहीं की लिखित शिकायत
Advertisement
मुफस्सिल थाने के पुनास गांव की घटना
थाने में नहीं की लिखित शिकायत समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के पुनास बेदौलिया गांव में शनिवार को प्रखंड प्रमुख इंग्लिश देवी के देवर की पिटाई से मर्माहत चंदन मंडल नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. घटना के कारण […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के पुनास बेदौलिया गांव में शनिवार को प्रखंड प्रमुख इंग्लिश देवी के देवर की पिटाई से मर्माहत चंदन मंडल नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने लाश जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. घटना के कारण गांव में प्रमुख के परिवार के प्रति रोष व्याप्त है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के दिनेश मंडल के पुत्र चंदन मंडल प्रमुख के देवर छोटे उर्फ छोटू साह के यहां मजदूरी करता था. सुबह वह बकाया मजदूरी मांगने गया था. परिवार वालों का आरोप है कि मजदूरी का पैसा मांगने पर छोटे ने चंदन की पिटाई कर दी. इस घटना से मर्माहत चंदन जब घर लौट कर आया है तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लाश उठाने पहुंची पुलिस से गांव के लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उधर, थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि घर के लोगों ने प्रमुख के देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है हालांकि देर शाम तक किसी ने लिखित रूप से शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement