17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलमंडल में हाइ अलर्ट सावधानी बरतें. झाझा के पास दिखे नक्सली

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के झाझा स्टेशन के पास नक्सली गतिविधि की सूचना पर समस्तीपुर व दानापुर रेल मंडल में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आरपीएफ के आइजी ने सभी मंडल सुरक्षा आयुक्तों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है. इसके अलावा सुरक्षा कार्य में जीआरपी व स्थानीय पुलिस का भी […]

समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के झाझा स्टेशन के पास नक्सली गतिविधि की सूचना पर समस्तीपुर व दानापुर रेल मंडल में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आरपीएफ के आइजी ने सभी मंडल सुरक्षा आयुक्तों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है. इसके अलावा सुरक्षा कार्य में जीआरपी व स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया है.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के झाझा स्टेशन के पास संदिग्ध नक्सलियों को देखा गया है. रेलवे के खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि नक्सली कहीं भी विध्वंसक कार्रवाई कर सकते हैं. गुप्त सूचना है कि बांका जिले में नक्सली व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. पुलिस ने हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. इससे नक्सली बदले की कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें रेलवे को निशाना बनाया जा सकता है. उधर, सूत्रों ने बताया कि मंडल के नक्सल प्रभावित मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज, बेतिया, दरभंगा, सहरसा आदि आरपीएफ पोस्ट को तैयारी की स्थिति में रहने को कहा गया है. ट्रेन के चालक व गार्ड को विकट परिस्थिति में विवेक पूर्ण निर्णय लेने को कहा गया है.
मैट्रिक परीक्षा को लेकर भी रहें सतर्क
इंटर परीक्षा के बाद शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा में पूर्व मध्य रेलवे में 18-20 लाख छात्रों के आने-जाने की संभावना को देखते हुए आरपीएफ को सतर्क रहने को कहा गया है. हाजीपुर मुख्यालय से जारी किये गये निर्देशों में कहा गया है कि भीड़ के कारण ट्रेनों के पायदानों व छतों पर यात्रा से इनकार नहीं किया जा सकता . ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें