अपराधियों की निशानदेही पर कई जिलों की पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
चार लुटेरे गिरफ्तार
अपराधियों की निशानदेही पर कई जिलों की पुलिस कर रही छापेमारी शाहपुर पटोरी : स्थानीय पुलिस ने अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गये एटीएम व एक स्काॅर्पियो भी बरामद हुए है. पुलिस का बताना है कि स्काॅर्पियों मुजफ्फरपुर के किसी इंजीनियर से लूटी गयी है. […]
शाहपुर पटोरी : स्थानीय पुलिस ने अंतरजिला वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गये एटीएम व एक स्काॅर्पियो भी बरामद हुए है. पुलिस का बताना है कि स्काॅर्पियों मुजफ्फरपुर के किसी इंजीनियर से लूटी गयी है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के अलावा समस्तीपुर के विभिन्न थानों की पुलिस छापेमारी कर रही है. डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने के उदे्श्य से पटोरी में जमा हुए थे.
सोमवार की शाम पुलिस को अपराधियों के बाजार के सिनेमा चौक पर आने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के छौड़ाही निवासी विपिन राय को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान विपिन से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने मुजफ्फरपुर व हाजीपुर पुलिस के सहयोग से हाजीपुर में छापेमारी कर शत्रु चौधरी, मेराज और राजा को गिरफ्तार किया. इनके पास से लूटी गयी स्काॅर्पियो व एटीएम भी बरामद हुए. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी वर्ष 14 में पटोरी थाना में दर्ज वाहन लूट के मामले में जेल जा चुके है. डीएसपी के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में पटोरी थानाध्यक्ष बीएन मेहता, मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष असगर इमाम, टाइगर मोबाइल चंदन, संजय दत्ता समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement