28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 हजार छात्राएं, 49 हजार छात्र देंगे परीक्षा

पिछले से इस बाद बढ़ी मैट्रिक परीक्षार्थियों की संख्या समस्तीपुर : मैट्रिक की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी हो गयी है़ मार्च पहले के सप्ताह में शुरू हो रही परीक्षा में इस बार करीब 101341 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा देंगे. इसमें 48 हजार नौ सौ 40 छात्र व 52 हजार चार […]

पिछले से इस बाद बढ़ी मैट्रिक परीक्षार्थियों की संख्या

समस्तीपुर : मैट्रिक की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी हो गयी है़ मार्च पहले के सप्ताह में शुरू हो रही परीक्षा में इस बार करीब 101341 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा देंगे. इसमें 48 हजार नौ सौ 40 छात्र व 52 हजार चार सौ एक छात्राएं शामिल हैं. पिछले साल 66 हजार परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थ़े अबकी परीक्षार्थी की संख्या बढ़ जाने के कारण परीक्षा केंद्र की संख्या भी 77 कर दी गयी है़ बिहार बोर्ड ने केंद्र की सूची जारी कर दी है़ परीक्षार्थी को पिछले साल की तरह दो पाली में परीक्षा देनी है़ एक दिन की दोनों पाली में एक ही विषय की परीक्षा होगी़ दोनों पाली में परीक्षार्थी अलग हो जायेंगे परीक्षा के लिये संबंधित माध्यमिक विद्यालय अपने कोड पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर इस पर हस्ताक्षर कर परीक्षार्थी के बीच इसका वितरण सुनिश्चित करेंगे
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा : आरएनएआर कॉलेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरलख, महिला कॉलेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर, जेपी सेंट्रल पब्लिक स्कूल, स्टूडेंट एकेडमी मथुरापुर, टेक्नो मिशन स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंभूपट्टी, मध्य विद्यालय बहादुरपुर, साधना देवी विद्यापीठ, तिरहुत एकेडमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ, डीएवी पब्लिक स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, विधि महाविद्यालय, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय, गोल्फ फिल्ड उच्च विद्यालय, बाइट कैरियर पब्लिक स्कूल, मोडल इंटर विद्यालय, सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, उच्च विद्यालय विरसिंहपुर, उच्च विद्यालय धर्मपुर, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन, अल्फा मध्य विद्यालय बी एलौथ, संत कबीर डिग्री कॉलेज, सेंट पॉल सिनियर सेकेण्ड्ररी स्कूल विरसिंहपुर, संत कबीर इंटर कॉलेज, एमएसकेजी कॉलेज, जीकेपी कॉलेज कर्पूरीग्राम, समस्तीपुर कॉलेज, गुरुकूल जूनियर स्कूल काशीपुर, सरयुग कॉलेज, आर्दश विद्या निकेतन दुधपुरा, गुरुकुल सिनियर सेकेंड्ररी स्कूल दादपुर, आंबेडकर आवासीय स्कूल हरपुर एलौथ, पीआरडी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम, बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कन्या मध्य विद्यालय कचहरी रोड, सेंट मैरी स्कूल, मध्य विद्यालय जितवारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाहेपुर, जीबी उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी, ,एएनडी कॉलेज, मध्य विद्यालय बहादुरपुर पटोरी, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय चकसलेम पटोरी़ एवरग्रीन एकेडमी पटोरी, मध्य विद्यालय शाहपुर पटोरी, मध्य विद्यालय हसनपुर सूरत, आरती जगदीष महिला कॉलेज, कन्या मध्य विद्यालय चकसलेम, छत्रधारी उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, सेंट जोसेफ स्कूल दक्षिणी, सेंट जोसेफ स्कूल उत्तरी, लोटस वैली स्कूल दलसिंहसराय, नेशनल मध्य विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, आरबी कॉलेज, सक्सेस मिशन स्कूल, धनपत प्रिया मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पगडा, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय दलसिंहसराय, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय, दलसिंहसराय, आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय रोसड़ा, रामेश्वर लक्ष्मी महतो बीएड कॉलेज, मैकडॉनाल्ड मध्य विद्यालय, होली मिशन रोसड़ा, शशिकृष्णा कॉलेज, सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा, यूआर कॉलेज रोसड़ा, उच्च विद्यालय रोसड़ा, बालिका उच्च विद्यालय, एसकेआरएमएनएम कॉलेज रोसड़ा, हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय, बीबीएन उच्च विद्यालय, आरपीपीएम रोसड़ा, भारती भवन संस्कृत विद्यालय, प्रेमलता महतो बालिका उच्च विद्यालय पांचुपुर
रोसड़ा आदि शामिल हैं.
मैट्रिक के परीक्षार्थियों की संख्या दोनों पाली में परीक्षा केंद्रों पर
अनुमंडल प्रथम पाली द्वितीय पाली कुल
समस्तीपुर 24344 25612 49956
पटोरी 4507 3930 8437
दलसिंहसराय 8927 8783 17710
रोसड़ा 13510 11728 25338

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें