समस्तीपुर : सालों से नाव की सवारी कर रहे ग्रामीणों ने सरकारी उम्मीद छोड़ खुद की मेहनत और हौसले से कमला नदी पर पुल का निर्माण कर दिया. पुल बनाने के बाद गांव के लोग अब घर तक चार चक्का वाहनों की सवारी कर सकेंगे. जिले के अतिपिछड़ा बिथान प्रखंड के सलहाबुजुर्ग गांव के लोगों ने आपसी सहयोग से कमला नदी पर पुल बनाया है. पुल बन जाने से गांव के लोग अब सीधा हसनपुर स्टेशन से जुड़ गये हैं. गांव के लोगों का कहना है कि फुहिया, सलहाचंदन, सुधराईन व सलहाबुजुर्ग यादव टोल चारों ओर से नदियों से घिरा हुआ है. गांव के लोगों को कहीं जाने के लिए नाव से आवाजाही करना पड़ता था. इस क्षेत्र के लोग वर्षों से कमला
Advertisement
कमला नदी पर ग्रामीणों ने बनाया ”जज्बे का पुल”
समस्तीपुर : सालों से नाव की सवारी कर रहे ग्रामीणों ने सरकारी उम्मीद छोड़ खुद की मेहनत और हौसले से कमला नदी पर पुल का निर्माण कर दिया. पुल बनाने के बाद गांव के लोग अब घर तक चार चक्का वाहनों की सवारी कर सकेंगे. जिले के अतिपिछड़ा बिथान प्रखंड के सलहाबुजुर्ग गांव के लोगों […]
कमला नदी पर…
नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय विधायक व सांसदों ने चुनाव के दौरान कमला नदी पर पुल बनाने का वायदा भी किया, लेकिन वर्षों गुजर गये नदी पर पुल नहीं बना. आवाजाही की परेशानी के कारण इस गांव में कोई बेटी की शादी तक करने को तैयार नहीं हो रहा था. गांव के लोगों ने बैठक कर खुद के पैसे से आवाजाही लायक पुल बनाने का फैसला लिया.
सरकार की मदद का नहीं किया इंतजार
सलहाबुजुर्ग गांव के लोगों को अब हसनपुर स्टेशन पहुंचना होगा आसान
गांव के लोगों ने आपस में किया करीब पांच लाख रुपये चंदा. ग्रामीण लाल बाबू यादव, दिनेश यादव, राजो यादव, नागेश्वर यादव, नारायण यादव, बच्चे यादव, रामचंद्र यादव, कमल नारायण यादव, राम बल्ली यादव आदि लोगों ने बताया कि वर्षों की परेशानी को देखते हुए लोगों ने आपस में करीब पांच लाख रुपये चंदा कर पुल बनाने में कारसेवा किया. इस कार्य में सलहाचंदन पंचायत के मुखिया व राजद नेता प्रो भिखारी लाल सिंह ने अपने स्तर से मदद की, जिससे यह काम संभव हो पाया. ग्रामीणों ने कहा कि खुद की मेहनत से आवाजाही के लिए पुल बना लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement