24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी की बढ़ रही घटनाओं से मुश्किल में पुलिस, सहमीं छात्राएं

मनचलों की मनमानी. अधिकतर मामलों में धर्मपुर के युवकों का सामने आ रहा नाम समस्तीपुर : बात इज्जत पर बन आयी तो ग्रामीण अपने आप को रोक नही पाये और सड़क पर उतर आये. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों का कहना था बरदाश्तकी भी सीमा होती […]

मनचलों की मनमानी. अधिकतर मामलों में धर्मपुर के युवकों का सामने आ रहा नाम

समस्तीपुर : बात इज्जत पर बन आयी तो ग्रामीण अपने आप को रोक नही पाये और सड़क पर उतर आये. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों का कहना था बरदाश्तकी भी सीमा होती है. लोगों का कहना था कि अधिकतर छेड़छाड़ की घटना में धर्मपुर के युवकों का हाथ सामने आया है. लेकिन पुलिस दबाव में आरोपितों को छोड़ देती हैं. उधर,शहर व आसपास के इलाकों में छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी की घटनाओं से पुलिस मुश्किल है. जबकि पढ़ाई लिखाई के लिए घर से निकलने वाली छात्राएं सहमी हुई है. ऐसा नही है कि छेड़खानी करने वाले मनचलों को पुलिस ने सलाखों के
पीछे नहीं भेजा है बावजूद मनचलों का मनोबल कम नही हो रहा. रोज कहीं न कहीं छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि अधिकतर मामलों में अभिभावक लोकलाज के कारण पुलिस के पास जाना नहीं चाहते. दूसरी ओर छेड़खानी के ज्यादातर मामलों में शहर के धर्मपुर के युवकों का नाम आने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. चर्चा है कि मोहल्ला के 10-15 बाइक सवार युवक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गत दुर्गा पूजा के दौरान भी धर्मपुर के ही बाइक सवार युवकों ने सिलौत गांव के पास आरती पूजा से लौट रही लड़कियों व महिलाओं के साथ छेड़खानी की थी. उस दौरान भी ग्रामीणों ने खदेड़ कर 11 लोगों को पकड़ लिया था. आधा दर्जन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था. बाद में मुफस्सिल पुलिस ने 11 लोगों को जेल भेजा था. जिसमें अधिकतर धर्मपुर के युवक थे.
पीड़ित व आरोपित के आपसी सुलह से पुलिस की बढ़ जाती मुश्किल: पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि छेड़खानी की घटना में पीड़ित व आरोपित आपस में सुलह कर लेते हैं फलस्वरूप आरोपित आराम से बरी हो जाते हैं. जिससे पुलिस की मुश्किल बढ़ जाती है. पुलिस के एक पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सिलौत मामले को ले पुलिस ने 11 लोगों को जेल भेजा था . इस मामले में पीड़ित परिवार के लोग आरोपित से सुलह कर लिया है. फलस्वरूप मनचलों का मनोबल बढ़ना लाजमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें