24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरातियों से लूटपाट, विरोध पर पीटा

समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाने के तीरा मलकौली गांव में अपराधियों ने शादी समारोह से लौट रहे बरातियों के साथ लूटपाट की. इस दौरान प्रतिरोध करने पर लोगों ने बारातियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी बरातियों को शहर के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. घायल बरातियों में रौशन कुमार व […]

समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाने के तीरा मलकौली गांव में अपराधियों ने शादी समारोह से लौट रहे बरातियों के साथ लूटपाट की. इस दौरान प्रतिरोध करने पर लोगों ने बारातियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी बरातियों को शहर के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. घायल बरातियों में रौशन कुमार व छोटू कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना छह फरवरी की रात की बतायी गयी है, हालांकि इस मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि वारिसनगर थाने के गोही गांव के नरेश प्रसाद गुप्ता के बेटे की शादी कल्याणपुर थाने के तीरा मलकौली के शिवशंकर प्रसाद की बेटी से होनी थी. शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग तीरा गये थे. बताया गया है कि जब देर रात बाराती खाना आदि खा कर लौट रहे थे, तो पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने तीरा स्कूल के पास बरातियों की गाड़ी को घेर लिया व बरातियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी. जब बरातियों ने इसका प्रतिरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया.
इस दौरान बराती किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. रास्ते में लोगों ने 100 नंबर पर घटना की सूचना दी. तब जाकर देर रात करीब दो बजे मौके पर पुलिस पहुंची. हालांकि, तब तक सभी बराती जा चुके थे. पुलिस पदाधिकारियों ने इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों से पूछताछ की, लेकिन लड़की पक्ष के लोग अपराधियों के बारे में कुछ नहीं बता पाये. उधर, थानाध्यक्ष मो अमजद अली ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस गयी थी, लेकिन तब तक बराती जा चुके थे. उन्हें आवेदन मिलेगा तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें