समस्तीपुर : प्यार के महीने में बुधवार का दिन प्यार के वादे के नाम रहा. अपने खास से लोगों ने वादा किया. ताउम्र साथ देने का वादा, गलत आदतों को छोड़ने का वादा. ताकि वक्त के साथ साथ रिश्ता और भी गहरता जाये. वैसे तो प्यार के लिये कोई खास दिन तय नहीं है जब दो प्यार करने वाले दिल मिल जाये तो वो ही खास बन जाता है.
यह तो भावनायें होती है. इस महीने में लोग अपने प्यार का इजहार कुछ अलग ही अंदाज में करना चाहते हैं. बहुत से जोड़े अपने प्यार से वादा कर यह एहसास दिलाता है कि वह कितना प्यार करता है. कुछ लोग अपने दोस्तों को उपहार देकर अपनी दोस्ती को और भी पक्का करते हैं. वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन उपहारों के नाम रहा. प्यार को एक मुकाम देने के लिये लोगों ने एक से एक अनोखा उपहार एक दूसरे को दिया.