गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर बीती रात ड्यूटी के दौरान कार्यरत रेलकर्मी ने एक रेलकर्मी पर जानलेवा हमला कर चाकू से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बरौनी कैरेज में कार्यरत रेलकर्मी हाजीपुर के कर्ताहां थाना के घाटरो निवासी टेक्नीशियन टू करीब 27 वर्षीय राजेश कुमार एवं हेल्पर विभाग में कार्यरत रेलकर्मी धर्मवीर महतो के बीच ड्यूटी के दौरान ही बरौनी जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर आपसी मतभेदों को लेकर दोनों कर्मी आपस में उलझ गये.
देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. इसी दौरान दोनों कर्मी को झगड़ते देख उपस्थित रेलकर्मी दोनों को अलग-अलग कर मामला शांत करा दिया और बात खत्म हो गयी. इसी बीच टेक्नीशियन टू कर्मी राजेश कुमार ड्यूटी से संबंधित सामान लेकर कार्य करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा कि पीछे से हेल्पर विभाग में कार्यरत कर्मी धर्मवीर महतो ने हमला कर पेट के पीछे वाले हिस्से में चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी कर्मी श्री कुमार जान बचाने की आवाज लगायी. इस दौरान हमलावर कर्मी प्लेटफाॅर्म से निकला. आनन -फानन में जख्मी रेलकर्मी श्री कुमार को मौजूद रेलकर्मियों की सहायता से उपमंडलीय रेलवे अस्पताल गढ़हारा में भरती कराया गया. इस संबंध में पीडि़त रेलकर्मी राजेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान टूल्स रखने से मना कर रहा था. घात लगाये हमलावर महतो ने पीछे से चाकू मारकर जानलेवा हमला किया.बताया कि जान मारने की नीयत से हमला किया गया. चिकित्सक डॉ पीके सिंह ने बताया कि रेलकर्मी का इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि गढ़हारा रेलवे काॅलोनी निवासी रेलकर्मी धर्मवीर महतो के खिलाफ पूर्व में भी गढ़हारा थाने में मामला दर्ज है.
कई विवाद को लेकर यह रेलकर्मी चर्चा में बने रहते हैं.
आरोपित रेलकर्मी फरार
दो रेलकर्मियों के बीच हुए विवाद में हुई घटना
घायल रेलकर्मी को उपमंडलीय रेलवे अस्पताल गढ़हारा में भरती कराया गया