समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में कई समस्याओं को लेकर अभी भी वार्डवासी निदान की राह ताक रहे हैं. वार्ड पार्षद के कार्यप्रणाली पर भरोसा जताते हुए उनसे कई उम्मीदें भी पाल रखे. लेकिन इससे इतर नप की राजनीति के कारण वार्ड के लोगों में गुस्सा भी झलक रहा है. वार्ड के एजाजी चौक से लेकर धुनिया टोली होते हुए रामचंद्र पासवान के घर तक करीब 47 लाख की लागत से सड़क सह नाला निर्माण होना था, लेकिन नप प्रशासन की लापरवाही और राजनीति के पेंच में टेंडर प्रक्रिया फंसी हुई है. हालांकि, एक बार टेंडर प्रक्रिया हो चुकी थी, लेकिन वह रद्द हो गयी. वहीं ज्ञानोदय निकेतन से लेकर सब्बीर अहमद के घर तक सड़क सह नाला निर्माण करीब 54 लाख की लागत से होना था, जो टेंडर प्रक्रिया में विवाद होने के कारण मामला हाइकोर्ट में लंबित है.
Advertisement
बांस के सहारे बिजली आपूर्ति उपेक्षित. टूटी हई सड़क के कारण होते रहे हैं हादसे
समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में कई समस्याओं को लेकर अभी भी वार्डवासी निदान की राह ताक रहे हैं. वार्ड पार्षद के कार्यप्रणाली पर भरोसा जताते हुए उनसे कई उम्मीदें भी पाल रखे. लेकिन इससे इतर नप की राजनीति के कारण वार्ड के लोगों में गुस्सा भी झलक रहा है. वार्ड […]
वहीं वार्ड में कई ऐसे भवन भी है, जिन्हें विद्युत कंपनी ने नियम को ताख पर रख कनेक्शन तो दे रखा है, लेकिन पोल लगाने की दिशा में सुस्त चाल दिख रही है. इस वजह से करीब 50 से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति पेड़ व बांस के सहारे मिल रही है, जो सुरक्षा के लिहाज से कतई उचित नहीं है. करीब दो दर्जन पोल ऐसे भी दिखे जिनका उपयोग सिर्फ कनेक्शन का तार ले जाने के उपयोग में लाया जा रहा था. इस वार्ड की आबादी करीब 4200 सौ और मतदाताओं की संख्या करीब 2200 सौ है. करीब 70 से अधिक लोग राशन कार्ड व 200 परिवार मिट्टी तेल नहीं मिलने से वंचित है. इनका आक्रोश वार्ड पार्षद का नाम सुनते ही बढ़ जाता है. पार्षद की मानें तो नप में वंचितों की आपत्ति दर्ज करायी गयी थी, जो अनुमंडल कार्यालय में लंबित है. वहीं पासवान चौक जाने व आने के क्रम में सड़क बीच से ही टूट जाने के कारण किसी भी प्रकार का हादसा होने का डर समाया रहता है. वार्ड में नालियों की कमी नहीं है, लेकिन उचित जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात में दो फीट तक जल जमाव हो जाता है.
नहीं बन रहा लोगों का राशन कार्ड : वार्ड एक से पिछले चुनाव में प्रत्याशी रही हलीमा खातून का कहना है कि विगत पांच वर्षों में वार्ड का विकास ठप पड़ गया है. जो सड़कें बनी भी हैं, उनमें गुणवत्ता की कमी साफ झलकती है. जलनिकासी के लिये नाला निर्माण हुआ जो कारगर नहीं है. लोगों का राशन कार्ड भी नहीं बन पा रहा है.
वार्ड एक का वर्तमान हालात : लगातार दो टर्म से पार्षद रही कामिनी सिन्हा अब नप के नये रोस्टर के तहत वार्ड संख्या नौ से अपना भाग्य आजमाने की सोंच रही है. नये रोस्टर वार्ड एक अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित हो गयी है. इस कारण उन्हें अपना दावा छोड़ना पड़ रहा है.
शुद्ध पेयजल व पोल लगाने की हो व्यवस्था
वार्ड के सुरेंद्र पासवान का कहना है कि नप प्रशासन व पार्षद शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें ताकि जल जनित बीमारी का प्रकोप कम हो सके. वार्ड में लगे चापाकल खराब स्थिति में है. सकेंद्र कुमार ने बताया कि जलनिकासी का उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में यह समस्या आम हो जाती है. गृहिणी प्रमीला देवी ने कहा कि कम से कम पांच लीटर मिट्टी तेल मिलनी चाहिए. सबके लिये आवास योजना का लाभ मिलने में देरी हो रही है. गृहिणी नीलम देवी का कहना है कि बिजली पोल लगाने की दिशा में पहल होनी चाहिए.
कार्य के प्रति हूं समर्पित
वार्ड पार्षद कामिनी सिन्हा ने बताया कि विगत पांच वर्षों में करीब दो करोड़ की विभिन्न योजनाओं के तहत बारह सड़क सह नाला निर्माण कराया गया है. 52 स्ट्रीट लाइट वार्ड में लगाया गया है. सबके लिये आवास योजना के तहत 46 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 15 का एलपीसी भी जमा हो चुका है. विद्युत कंपनी को 66 पोल लगाने के लिये पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि वार्ड के विकास के लिये हरसंभव प्रयास कर रही हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement