मोहिउद्दीननगर : राजाजान गांव में रविवार की देर रात मदुदाबाद-पटोरी पथ के नंदनी गांव में एक वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान रामसागर राय के 35 वर्षीय पुत्र भोला नाथ राय की गयी है़ सूत्रों के मुताबिक, भोला अपनी बाइक से पटोरी से काम करके घर लौट रहा था़ अचानक वह किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गया़ इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया व बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी़ किसी ने घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी़ सूचना प्राप्त होते ही पुलिस व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि सिर से अत्यधिक खून बहने के कारण भोला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी.
थानाध्यक्ष असगर इमाम व एएसआइ अरुण कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने अज्ञात वाहन व चालक पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ भोला की मौत के बाद पत्नी सविता देवी, पुत्र दीपक, ओमप्रकाश, पुत्री रौशनी व खुशबू का हाल रो-रोकर बुरा है़ मुखिया जगन्नाथ राय उर्फ झमन राय द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत राशि देने की बात बतायी जाती है. वहीं अन्य लाभ देने की भी कवायद जारी थी.