समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिला के उजरियारपुर थाना अंतर्गत शंकर चौक के समीप सामान ढोने वाले एक वाहन से पुलिस ने आज 802 विदेशी शराब की बोतलें जब्त किया. दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस अधिकारी तथा प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 28 से गुजर रहे सामान ढोने वाले एक वाहन से 47 कार्टन में रखे गये 750 मिली लीटर वाले 802 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गयी हैं.
उन्होंने बताया कि उक्त वाहन पर मौजूद दो व्यक्ति राजू दास और संतोष झा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.