समस्तीपुर : कुहासे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को अत्यधिक लेट होने के कारण डिब्रुगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस व जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इससे ट्रेन के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उधर, आनंद विहार जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस करीब 50 घंटे लेट से चल रही है.
यह आठ जनवरी को दिल्ली से चली है. मंगलवार शाम सात बजे तक समस्तीपुर नही पहुंची थी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 घंटे, जननायक एक्सप्रेस 14 घंटे, सरयुग जमुना 13 घंटे, वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे, न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली आठ घंटे, ग्वालियर-बरौनी छह घंटा विलंब से समस्तीपुर पहुंची .